आरती सक्सेना
फिल्म समीक्षक और संपादक और विशेषज्ञ नरेंद्र गुप्ता के अनुसार 2022 के मुकाबले 2023 में जनवरी से जून तक का फिल्मों का बाक्स आफिस संग्रह बेहतर रहा है जबकि बहुत सारी फिल्में जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद थीं वे पिट गईं। कई ऐसी फिल्में जिन से ज्यादा उम्मीद नहीं थी, वे बाक्स आफिस पर सफल रहीं। जैसे ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘सत्य प्रेम की कथा’, ‘द केरल स्टोरी’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आदि फिल्में सफल रहीं, जबकि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’, विशाल भारद्वाज की ‘कुत्ते’, अजय देवगन की ‘भोला’, कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ आदि फिल्मों ने उम्मीद के विपरीत निराश किया।
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कर दी कायापलट
हालांकि 2023 में फिल्म व्यवसाय के मामले में डावांडोल ही रहा। क्योंकि 2023 के शुरुआती तीन महीनों में बाक्स आफिस संग्रह की स्थिति अच्छी नहीं थी, मगर शाहरुख खान की फिल्म पठान ने कायापलट कर दी। सच्चाई तो यह है पठान शुरुआत में खास नहीं थी। उनके करोड़ों प्रशंसकों के भावनात्मक रिश्तों के कारण फिल्म ने अचानक करोड़ों की छलांग लगा दी। पिछले कुछ वर्षों में आर्यन खान से लेकर शाहरुख के असफल करिअर, और पांच वर्षों के बाद फिल्मों में वापसी ने दर्शकों को पठान से भावनात्मक तरीके से जोड़ दिया, जिसकी बदौलत फिल्म ने अच्छा खासा कारोबार कर लिया।
इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि निर्माताओं को दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए बहुत सारे जुगाड़ करने पड़े। बहरहाल जो भी है अंत भला तो सब भला। प्रदर्शित फिल्मों का व्यवसाय देर से ही सही, लेकिन अच्छा जा रहा है, जो फिल्म निर्माताओं के लिए खुशी की बात है। आने वाले छह महीनों में और अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा सकती है, जो आने वाली फिल्मों के प्रदर्शन के लिए अच्छा संकेत है।
2023 के आने वाले 6 महीनों में कई सारी बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होगा। फिल्म उद्योग से 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है। क्योंकि 2023 के आने वाले दिनों में, सलमान खान की ‘टाइगर 3’, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, विकी कौशल की फिल्म ‘सेम बहादुर’, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’, प्रभास की फिल्म ‘सालार’ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’, कार्तिक आर्यन की ‘आशिकी 3’, सनी देओल की ‘गदर 2’, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, ‘फुकरे 2’ आदि फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों के अलावा दक्षिण और हालीवुड की फिल्मों का प्रदर्शन होने की भी संभावना है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है आने वाले 6 महीनों में फिल्मों की कमाई 2000 करोड़ के आंकड़े को पार कर देगी।
2023 की छमाही में प्रदर्शित फिल्मों का कारोबार
फिल्म ‘पठान’ 525 करोड़ बाक्स आफिस कारोबार के हिसाब से सफल रही, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का बाक्स संग्रह 147. 28 करोड़ रहा। ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ 46 करोड़ कारोबार के साथ औसत, ‘बार्बी’ सफल रही। वहीं ‘द केरल स्टोरी’ ने बाक्स आफिस पर अच्छा कारोबार कर सफल होने का तमगा हासिल किया। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि ‘गुमराह’ 5.8 करोड़ का ही कारोबार कर सकी। ‘भोला’, ‘भीड़’, ‘जिंगवाटो’, ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’, ‘शहजादा’, ‘कुत्ते’, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे’ आदि फिल्में कम कारोबार के कारण असफल रहीं।