सुप्रीम कोर्ट भारत में विवाह समानता की मांग के संबंध में कम से कम 20 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। मुख्य याचिका हैदराबाद के एक जोड़े ने दायर की है, जो कई सालों से साथ तो रह रहा है, लेकिन सेम सेक्स होने के कारण शादी नहीं कर पा रहा है। अब जल्द ही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है। ऐसे में मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम लोगों ने भी सेम सेक्स मैरिज का समर्थन करते हुए इसे लीगल करने की मांग की है। बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर इसपर अपनी राय रखी है।

फिल्ममेकर बोले-ये अपराध नहीं

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर इसका समर्थन करते हुए लिखा,” नहीं, समलैंगिक विवाह एक ‘शहरी संभ्रांतवादी’ अवधारणा नहीं है। यह एक मानवीय आवश्यकता है। हो सकता है कि कुछ सरकारी अभिजात वर्ग ने इसका मसौदा तैयार किया हो, जिन्होंने कभी छोटे शहरों और गांवों या मुंबई लोकल में यात्रा नहीं की हो। सबसे पहले, समलैंगिक विवाह एक अवधारणा नहीं है। यह एक जरूरत है। यह एक अधिकार है। और भारत जैसी प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता में समलैंगिक विवाह सामान्य होना चाहिए, अपराध नहीं।”

सेलिना जेटली ने भी इस मामले में अपनी आवाज उठाई और वह LGBTQ समुदाय के साथ खड़ी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”मैं भारतीय LGBTQ के साथ सम्मान के जीवन के अधिकार के लिए उनकी लड़ाई में खड़ी हूं, विवाह और परिवार की संस्था के लिए जो दूसरों के लिए उपलब्ध है, आज 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ समान-लिंग विवाह के लिए कानूनी मान्यता की मांग वाली दलीलों पर सुनवाई कर रही है।”

राइटर-एडिटर अपूर्व असरानी जो खुद इस कम्यूनिटी से हैं, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने लिखा,”प्रिय लेफ्ट, राइट और जो भी बीच में हैं। वैचारिक घृणा से विभाजित होना आसान है। बड़ा सवाल है कि क्या आप प्यार के अधिकार के लिए आज एकजुट हो सकते हैं? सेम सेक्स मैरिज केवल कुछ ट्रेंडिंग हैशटैग नहीं है। इसे पाने के लिए अपने भाइयों के लिए नहीं लड़ना असंवैधानिक और अमानवीय है।”

हंसल मेहता ने भी ट्विटर पर एक कपल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”कम ऑन सुप्रीम कोर्ट। मार्ग प्रशस्त करों। समलैंगिक विवाहों को वैध करें।” कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती ने भी ट्विटर पर लिखा,”उम्मीद करती हूं सुप्रीम कोर्ट इसे कानूनी मान्यता देगा।”

बता दें कि सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मुकुल रोहातगी ने कहा था कि LGBTQ को भी गरिमापूर्ण जीवन और विवाह और अपना परिवार बनाने का अधिकार होना होना चाहिए, जो दूसरों को है।