2023 के छह महीने में कई सारी फिल्में, जिन से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, पिट गईं। बावजूद इसके कुछ सफल और औसत फिल्मों के कारण सिनेमा उद्योग ने दो हजार करोड़ की कमाई कर ली। इसमें सबसे पहला योगदान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को जाता है, जिसने पूरी दुनिया में हजार करोड़ से ज्यादा और भारत में करीब 550 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद 30 करोड़ में बनी ‘द केरल स्टोरी’ ने 250 करोड़ का कारोबार किया। इसी तरह ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने जहां 150 करोड़ का कारोबार किया। छह माह में प्रदर्शित फिल्मों की सफलता और विफलता को आंकते हुए बात करें तो कुल मिलाकर सभी फिल्मों ने 2000 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

छह महीनों में प्रभास, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कार्तिक आर्यन जैसे नामी-गिरामी सितारों की फिल्मों का प्रदर्शन ठंडा रहा है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी पिट गई। निर्माता से लेकर अभिनेता तक सभी इस बात से परेशान थे कि फिल्मों में ऐसा क्या पेश करें कि वे सफल हों। कई पिटी फिल्मों के बावजूद उद्योग के लोगों ने हार नहीं मानी। एक के बाद एक फिल्में प्रदर्शित करके अपना भाग्य आजमाते रहे। विफलता के बावजूद फिल्मों ने अपनी लोकप्रियता के हिसाब से कमाई की। जैसे ‘आदिपुरुष’ ने 133 करोड़, ‘जरा हटके जरा बचके’ ने 82 करोड़, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 110 करोड़, अजय देवगन की ‘भोला’ फिल्म ने 82 करोड़ का कारोबार किया। वहीं ‘मिसेज चटर्जी नार्वे’ ने 23 करोड़, तो फिल्म ‘शहजादा’ ने 30 करोड़ का कारोबार किया। अक्षय कुमार, इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ ने 17 करोड़ का कारोबार किया। इसके अलावा ‘सत्य प्रेम की कथा’ ने 80 करोड़, तब्बू अभिनीत ‘कुत्ते’, ‘मिशन मजनूं’ आदि कई फिल्मों की कमाई औसत से भी कम रही। हालांकि फिल्मों का कारोबार 6 महीने में 2000 करोड़ का हो गया।

Chandrayaan 3 लॉन्च करने वाले साइंटिस्ट को अक्षय कुमार ने बताया अपना तो एक्टर ने कसा तंज, बोले-तुम्हारे तो कनाडा में हैं…

बॉलीवुड के नामी-गिरामी अभिनेता आने वाली फिल्मों को लेकर चौकन्ने हो गए हैं। सभी अभिनेताओं ने कामयाब निर्माता निर्देशकों की फिल्में करने की ठान ली है। जैसे कि आमिर खान जो कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद फिल्मों से लगभग दूरी बना चुके थे, वे राजू हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आएंगे। इसी तरह सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ के लिए स्वीकृति दे दी है। शाहरुख खान राजू हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ और एटली की फिल्म ‘जवान’ में भी काम करते नजर आएंगे। एक साल में चार फिल्में करने वाले अक्षय कुमार भी फिल्मों के चुनाव को लेकर बेहद सतर्क हो गए हैं। वे सोच समझकर फिल्में ले रहे हैं। फिलहाल उनकी प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘ओ माय गाॉड 2’ की चर्चा है, जिसमें वे शंकर भगवान का किरदार निभा रहे हैं।

अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांति प्रिया ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, ‘एयरलिफ्ट’ में काम देने का किया था वादा फिर कर दिया घोस्ट

2023 के छह महीनों में कई बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन के कारण सिनेमा उद्योग को 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है। 2023 में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’, सलमान खान की ‘टाइगर 3’, शाहरुख खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, विकी कौशल की ‘सैम बहादुर’, आयुष्मान खुराना की’ड्रीम गर्ल 2′, प्रभास की ‘सालार’, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’, कार्तिक आर्यन की ‘आशिकी 3’, सनी देओल की ‘गदर 2’, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और ‘फुकरे 2’ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

Chandrayaan-3 Launch Live: भारत ने अंतरिक्ष में फिर लहराया परचम, चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग

भले ही तीन-चार सालों से हिंदी फिल्म उद्योग का दौर खराब चल रहा है, पिटी फिल्मों के के कारण बॉलीवुड के सितारे गर्दिश में हैं। लेकिन उम्मीद है विफलता के बादल जल्द ही छंट जाएंगे और एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्मों का परचम लहराएगा।

आरती सक्सेना