CAA Protest: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें अपने विचार शांतिपूर्ण ढंग से रखने चाहिए। देश भर में जारी प्रदर्शनों पर राय देने वाली नामचीन हस्तियों में शामिल हुए 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा कभी भी समाधान नहीं हो सकती। देवगन ने कहा, ‘मेरा पक्ष यह है कि यह लोकतंत्र है, सरकार अपना काम कर रही है, वह एक नियम लाने की कोशिश कर रही है। लोकतंत्र का एक अधिकार है। लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि दोनों के अपने अधिकार हैं, हिंसा से कुछ हल नहीं होने वाला है।’ बता दें कि इस कानून को लेकर पूरे देश में बवाल चल रहा है।
CAA पर बॉलीवुड सितारों की चुप्पी को ठहराया सहीः सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने वाले बॉलीवुड सितारों की आलोचना की थी। लेकिन इस पर अभिनेता का मानना है कि हस्तियों को अपनी राय देते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बड़ी हस्तियों के पास लोगों को प्रभावित करने की ताकत होती है। लोग उनके विचार पर ज्यादा मोहित हो जाते हैं।
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अभिनेता ने रखा अपना पक्षः मामले में बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ‘समस्या यह है कि हमें बात करते वक्त बहुत सावधान रहना होता है। हम किसी को गलत तरीके से फटकार सकते हैं और हम गलत या सही दोनों तरह के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। जब तक हमें नहीं पता कि क्या हो रहा है हम उसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते।’
कई सितारों ने की सरकार की आलोचनाः फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा, ऋचा चड्ढा, मोहम्मद जीशान अयूब, अनुराग कश्यप, शबाना आजमी, जावेद अख्तर, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और स्वरा भास्कर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है। वहीं इस कानून को लेकर स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप ने सरकार की कड़ी आलोचना भी की है।
