Coronavirus: इन दिनों भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को झेल रही है। भारत में रोजाना इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया था। पीएम मोदी के इस वीडियो के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि थाली बजाएं या दीपक जलाएं, लेकिन डॉक्टरों को मास्क और ग्लव्ज तो दे ही दें।

स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘थाली बजाएँ, ताली बजायें, दिये जलाएँ, टॉर्च चलाएँ सब करें.. बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सेज़ और मेडिकल कर्मचारी हैं जिन्हें इन प्रदर्शन से ज़्यादा ग्लव, मास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए अपनी जान बचाने के लिए ताकि वो कोरोना से देश को बचा पाएँ!’ स्वरा भास्कर अपने इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ओर जो थूक रहे है उन पर, अश्लील हरकतें कर रहे, उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे उनके लिए भी कुछ लिख दें।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हे महान देवी जो नर्सों के साथ कल अभद्र व्यवहार किया गया। आपने उन नर्सों के समर्थन में क्यों नहीं आवाज उठाई। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सीधा कहो ना कोरोना से तुम्हारे जिहादियों दोस्तों को बचाएं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस ने हमारी आस्था, परंपरा, विश्वास, विचारधारा पर हमला बोला है। हमें इन्हें बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना वायरस को परास्त करना है। आज आवश्यकता है कि सभी मत, पंथ, विचारधारा के लोग एकजुट होकर कोरोना महामारी को परजित करें।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे घर की सभी लाइट्स बंद करके दीपक, मोम बत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। 9 मिनट तक ऐसा करना है। यह प्रकाश उजागर करेगा कि कोरोना के खिलाफ हम सब मिलकर एकसाथ लड़ रहे हैं। बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इस वक्त पूरे भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन है। इस वक्त भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है वहीं इससे संक्रमित लोगों का आकड़ा 2300 के पार चला गया है।