CAA-NRC: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (swara bhaskar) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर ने फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया और एक्टर जीशान अयूब के साथ एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में शिरकत की और सीएए- एनआरसी मुद्दे पर अपनी राय रखी। इस कार्यक्रम का एबीपी न्यूज पर प्रसारण हुआ और संचालन भी इसी चैनल की पत्रकार ने किया।
कार्यक्रम मॉडरेट कर रहीं टीवी एंकर और पत्रकार ने स्वरा से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और NRC के बारे में सवाल किया तो स्वरा ने कहा कि एनआरसी में डरावने प्रॉविजंस हैं और इसके आने के बाद हर किसी गरीब नागरिक जिनके पास कागज नहीं हैं उन्हें दिक्कत होने वाली है। स्वरा की बात खत्म होती कि पत्रकार ने उनसे पूछा कि एनआरसी का ड्राफ्ट कहां है आप किस चीज की बात कर रही हैं? इस पर स्वरा ने कहा कि आप सरकार से यह सवाल पूछिए मुझसे क्यों पूछ रही हैं?
इसके बाद स्वरा से सवाल किया गया कि क्या आपने सीएए का पूरा ड्राफ्ट पढ़ा है? स्वरा ने कहा कि उन्होंने इसके कुछ हिस्से को पढ़ा है पूरा ड्राफ्ट नहीं पढ़ा है। इसके बाद पत्रकार ने स्वरा को सीएए का पूरा ड्राफ्ट निकाल कर दिया और उनसे उसको पढ़ने को कहा।
स्वरा ने सीएए का ड्राफ्ट पढ़ने से इंकार कर दिया जिसके बाद पत्रकार ने उनसे कहा कि मुझे पता है आपने एक्ट नहीं पढ़ा और पढ़ेेंगी तो आपका झूठ सामने आ जाएगा। पत्रकार ने आगे स्वरा भास्कर को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर आप मुझे अभी एनआरसी का ड्राफ्ट दे दें तो मैं इस डिबेट को तुरंत खत्म कर दूंगी। जो बच्चा पैदा नहीं हुआ आप उसका मुंडन कराने में लगी हुई हैं और लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं।
पत्रकार ने स्वरा पर सीधा आरोप लगाया कि वह एनआरसी को लेकर लोगों को कन्फ्यूज़ कर रही हैं। यही नहीं यह तक कहा कि स्वरा NPR का विरोध इसलिए कर रही हैं, क्योंकि यह मोदी के कार्यकाल में हो रहा है, जब मनमोहन के कार्यकाल में हो रहा था, तब आपत्ति नहीं थी। पत्रकार ने NPR को जनगण से जुड़ी प्रक्रिया बताया।
स्वरा ने जवाब दिया कि NPR के सवाल जनगणना से अलग हैं और अगर अलग नहीं हैं तो ये दो प्रक्रिया अलग-अलग करने का औचित्य क्या है?
स्वरा ने कहा कि जो लोग असम में एनआरसी लागू होने के बाद कैंपों में मर गए क्या उनसे भी ये सवाल पूछा जाएगा कि आपने क्या पढ़ा है और क्या नहीं?
इस पर पत्रकार स्वरा से कहती हैं कि आखिर प्रधानमंत्री आप लोगों से कौन सी भाषा में कहें कि NRC नहीं आ रहा है तो आपकी समझ में आएगा। इसके जवाब में स्वरा ने कहा कि प्रधाममंत्री हमें नहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह को गुजराती में ये बात समझा दें कि एनआरसी नहीं आ रहा है उतना काफी होगा।