साउथ इंडियन एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर (Kasturi Shankar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अर्णब गोस्वामी के साथ लाइव डिबेट में खाना खाती नजर आईं। इसके बाद वे ट्रोल के निशाने पर आ गईं। वीडियो वायरल होने के बाद के बाद कस्तूरी शंकर ने सफाई दी है।
कस्तूरी शंकर ने कहा ‘मैंने अर्णब गोस्वामी को करीब 1 घंटे तक हाइपर मोड में देखा। वह मुझे वैसे भी नहीं बोलने देते, इसलिए मैंने लंच करना ही उचित समझा लेकिन इसका स्काइप से साइन ऑफ करना भूल गई। कस्तूरी ने आगे कहा ‘मेरी किसी का दिल दुखाने या ठेस पहुंचाने की कोई मंशा नहीं थी। अगर किसी को इससे ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं’।
आ रहे हैं ऐसे कमेंट : एक यूजर ने कस्तूरी शंकर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘मैं भी अपने जीवन में ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहता हूं’। वहीं, जय खोलिया नाम के एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘यह महिला अर्णब गोस्वामी के डिबेट में क्या कर रही है? इसे तो किसी फूड कंपटीशन में होना चाहिए। जरा खाने की स्पीड तो देखिए…’।
i waited 67 minutes without uttering a single word… so i figured i will leave and get lunch before my shoot resumed. Didnt realise I hadnt signed off skype !
— Kasturi (@KasthuriShankar) July 19, 2020
उधर गुरुचरन नाम के एक और यूजर ने लिखा ‘उन्हें पता था कि पूरे डिबेट में सिर्फ अर्णब ही बोलेंगे। खैर वह खाने के लिए स्वतंत्र हैं’। इसके जवाब में कस्तूरी ने लिखा ‘मैं क्या करती! 67 मिनट तक एक शब्द बोले बगैर चुपचाप सुनती रही’।
कुछ यूजर कस्तूरी शंकर को संघी कह कर नसीहत देते नजर आए। एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया आप मुझे सिर्फ इसलिए दोष दे रहे हैं कि मुझे भूख लग गई?’।
I need the confidence level of this lady in my life. https://t.co/DoWWQgBKgc
— Scotchy(Team) (@scotchism) July 19, 2020
एक और यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा ‘मैं जानना चाहता हूं कि आखिर यह महोदय खा क्या रही हैं?’। इसके जवाब में दूसरे यूज़र ने लिखा ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि यह बीफ करी का आनंद ले रही हैं’। एक और हैंडल से ट्वीट किया गया ‘यह पहले बीजेपी का विरोध करती थीं लेकिन अब लगता है कि बीजेपी ज्वाइन कर ली है’। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा ‘नहीं…बिल्कुल नहीं’।