भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बार फिर उन कर्जदारों के नाम साझा करने से इनकार कर दिया, जिन पर 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक का कर्ज है। एसबीआई के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्ष ने एसबीआई के साथ-साथ मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया है।

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी उठाए सवाल:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज मेरा मन उन ईएमआई पत्रकारों के लिए दुखी है। आखिर किस चीज के लिए उन्होंने अपनी पूरी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी? जो उनका काम है वो उससे भटक जाते हैं, फिर रास्ते से ही हट जाते हैं! कोई आजादी नहीं है। और अरबपति देश लूट कर भाग गए किसी ने मुंह तक नहीं खोला।’

ऋचा चड्ढा ने रुपये की गिरती कीमतों पर भी तंज कसा। उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत से जुड़ा एक चार्ट साझा करते हुए लिखा, ‘भरोसा नहीं होता…।’ आपको बता दें कि अभिनेत्री अक्सर मोदी सरकार की नीतियों पर हमलावर नजर आती हैं।

कर्ज का महज 13 फीसदी ही वसूल कर पाया बैंक

आपको बता दें कि एसबीआई ने बड़े डिफॉल्टर्स का नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर सियासत जारी है। पुणे स्थित सजग नागरिक मंच के अध्यक्ष वेलणकर सहित कई लोगों ने बड़े डिफॉल्टरों के नाम सार्वजनिक करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आरटीआई के तहत कई आवेदन दाखिल कर रखे हैं। हालांकि बैंकों ने ‘ग्राहक डेटा की गोपनीयता’ का हवाला देते हुए बड़े डिफॉल्टरों के नाम साझा करने से इनकार कर दिया है।

आपको बता दें कि एसबीआई ने पिछले नौ वर्षों में प्रमुख डिफॉल्टरों से मात्र रु. 19,678 करोड़ की वसूली की है। जबकि इन डिफॉल्टरों पर 1.45 लाख करोड़ का कर्ज हैं। यानी की बैंक ने कुल कर्ज का महज 13 फीसदी ही वसूल किया है।