Rekha COVID 19: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के सिक्योरिटी गार्ड की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक्शन लेते हुए गार्ड को अस्पताल भेज दिया है। रेखा के बंगले में काम करने वाले सभी स्टाफ मेंबर्स का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा का बंगला सील नहीं किया गया है। हालांकि घर के जिस हिस्से में स्टॉफ रहता था उस पोर्शन को सील कर दिया गया है।
टाइम्स नाउ हिंदी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रेखा ने सूचना दी है कि वो अपना COVID 19 टेस्ट खुद कराकर रिपोर्ट जमा करेंगी। हालांकि अभी तक रेखा की रिपोर्ट को लेकर कोई खबर सामने नही आई है न ही एक्ट्रेस की तरफ से इसपर किसी तरह का बयान दिया गया है। स्प्रिंग्स बांद्रा में स्थित रेखा के बंगले में दो गार्ड तैनात है। इनमें से एक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनका फिलहाल मुंबई के बीकेसी अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार हो चुके हैं कोरोना संक्रमित: बॉलीवुड से कई कलाकार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन जो कि कल ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां। एक्टर किरण कुमार भी इस वायरस से संक्रमित हो थे, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का भी पिछले महीने निधन हो गया था, उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।
बता दें कि कोरोनावायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस वक्त भारत ही नही बल्कि पूरा विश्व कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। इस वक्त भारत में 8 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 2 लाख 90 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इस वक्त भारत में कोरोना वायरस के चलते 22,687 लोगों की मौत हो चुकी है।