ग्लोबल संसेशन बन चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘सिटाडेल’ का प्रीमियर 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा, जिसके नए एपिसोड हर शुक्रवार जारी किए जाएंगे।

प्रियंका चोपड़ा अपनी बेहरतीन एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। बीतों एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की डर्टी पॉलीटिक्स को लेकर कई खुलासे किए थे।

वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक बार फिर सैलरी में समानता और अपने पर्सनल एक्सपीरियंस पर बात करते हुए खुलासा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड में पॉलिटिक्ट और ड्रामा को खत्म करने और न्यू कमर्स के लिए एक पॉजिटिव वर्कप्लेस एनवायरमेंट बनाने के बारे में भी बात की है।

प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू कहा कि,’ जब कोई महिला सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रही होती है तो कई मर्द इनसिक्योर फील करने लगते हैं। मेरी लाइफ में कुछ मर्द हैं, जो मेरी सक्सेस को लेकर इनसिक्योर नहीं हैं, वहीं मेरी लाइफ में कुछ ऐसे पुरुष भी हैं, जो मेरी सफलता को लेकर बहुत असुरक्षित हैं। देखिए क्या होता है कि पुरुष पिछले कई सालों से फैमिली के हेड की कमाल संभीले हुए हैं।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘ऐसे में जब कोई महिला घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए कमाती है या फिर कोई महिला ज्यादा सफल होती है और यदि कोई पुरुष घर पर रहता है और एक महिला काम करने के लिए बाहर जाती है। एक महिला का सफल होना उनके क्षेत्र के लिए खतरा है। उन्हें ऐसा लगने लगता है कि कही उनकी गद्दी ना छीन ली जाए। लेकिन हमें अपने लड़कों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है। अपनी बहन, मां, प्रेमिका या फिर पत्नी के साथ शेयर करने और उन्हें स्पॉटलाइट देने में सक्षम होने में कोई शर्म की बात नहीं है।’

बॉलीवुड कास्टिंग को लेकर भी कही ये बात

वहीं एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘इंडस्ट्री में कई बदलाव हो रहे हैं। बाहर से नए टैलेंट आ रहे हैं। लेकिन मेरे हिसाब से कास्टिंग मैरिट के आधार पर होनी चाहिए। किसी भी कैंप को कास्टिंग पर रूल नहीं करना चाहिए। कास्टिंग इस बात पर भी डिपेंड होनी चाहिए कि ऑडियंस किसे देखना चाहती है।’