बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मौजूदा दौर में इंटरनेशलन सेलिब्रिटी के तौर पर पहचान बना चुकी हैं। लेकिन साल 2000 में विश्व सुन्दरी का खिताब भी अपने नाम करने वालीं प्रियंका चोपड़ा को उन्हीं के परिवार वाले उनके रंग को लेकर ताना मारते थे। प्रियंका चोपड़ा को उस वक्त उनको काली कहकर परिवार वाले खूब चिढ़ाया करते थे। इस बात का खुलास प्रियंका चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके सारे कजिन उन्हें काली, काली कहकर चिढ़ाया करते थे। प्रियंका चोपड़ा ने अपने रंग को लेकर कहा था कि मेरे घर में सभी कजिन गोर थे लेकिन सिर्फ मेरा ही रंग सांवला था। प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि वे अपने पापा पर गई थीं। और मेरा पंजाबी परिवार वाले मुझे काली काली कहकर बुलाया करते थे। प्रियंका चोपड़ा उस वक्त महज 13 साल की थीं।
प्रियंका चोपड़ा घरवालों द्वारा रंग को लेकर बार-बार चिढ़ाए जाने के बाद काफी तंग आ गई थीं। वह अपना रंग बदलना चाहती थीं। इसके लिए वे क्रीम का सहारा लेतीं। प्रियंका चोपड़ा मानती थीं कि वो सुंदर हैं। इसलिए जब वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखीं तो फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन नहीं करने का फैसला लिया था।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, “मैंने एक साल तक फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन किया था, लेकिन तब मुझे लगा कि मैं सुंदर हूं। मुझे यह नहीं करना चाहिए था, मैं यह नहीं करना चाहती थी और उसके बाद मैंने यह कभी नहीं किया।”
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा साल 2015 से अमेरिकन सिनेमा में भी सक्रिय हैं। प्रियंका चौपड़ा ने हॉलीवुड में अपने सफर के दौरान अमेरिकी सिंगर और अभिनेता निक जोनस को डेट करना शुरू किया था जिसके बाद दोनों ने अगस्त 2018 में अपनी इंगेजमेंट कर ली। इसके चार महीने बाद दोनों ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन में हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाजों से शादी किया था।