बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्र श्रीवास्तव उर्फ नीतू चंद्रा को आपने ‘गरम मसाला’, ‘सिंघम 3’, ‘ओए लकी लकी ओए’ जैसी फिल्मों में देखा होगा। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस नीतू चंद्रा फिलहाल काम की तलाश में हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है। जबकि अतीत में वह 3-3 नेशनल अवॉर्डेड फ़िल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और 13 नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं । लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें बॉलीवुड में एक अच्छा काम नहीं मिल रहा हैं।

काम ना मिलने से निराश हुई एक्ट्रेस: बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने बताया कि मैं आपको बताऊं तो आज के समय में मैं बहुत कर्जे में भी हूं । क्योंकि मैं हॉलीवुड में अपनी सारी सेविंग्स लगा के गई ये सोचकर की वापस आने पर मेरे पास बहुत काम होगा । क्योंकि हम हिंदुस्तान में हॉलीवुड रिटर्न को बहुत ऊपर देखते हैं । मुझे हैरानी होती है कि इतना काम करने के बाद भी मेरे पास काम नहीं है । मुझे बस अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करना है । क्या मुझे खुद को खत्म कर लेना चाहिए ।

‘मुझे बस काम चाहिए’: किसी के जाने के बाद ही लोग उनके काम को पहचानते हैं, ऐसे में मुझे भी क्या वही करना चाहिए । जो सुशांत सिंह राजपूत ने कदम उठाया । ऐसा कितने सारे लोग सोचते हैं । लेकिन मैं इस इंडस्ट्री में अभी भी बहुत फ़ाइट कर रही हूं । लोग मुझे बोलते हैं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो लेकिन स्ट्रॉन्ग होने से मेरा बिल नहीं भरता है । मुझे बस काम चाहिए जिससे मुझे पैसा मिले और मैं अपने बिल भर संकू ।

बिजनेसमैन ने दिया था अजीब ऑफर: नीतू ने इंटरव्यू में आगे बताया कि एक सक्सेसफुल एक्टर की फेल स्टोरी हैl मैंने तेरह नेशनल अवार्ड मिले कलाकारों के साथ काम किया है,लेकिन आज मेरे पास कोई काम नहीं है। मुझे एक बार एक बड़े बिजनेसमैन ने कहा था कि मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ तो मैं 25 लाख रुपए हर महीने दूंगा। अब मेरे पास में न तो पैसे हैं, ना ही काम है। मुझे चिंता हो रही है कि इतना काम करने के बाद भी लोग मुझे नहीं चाहते हैं।

कौन हैं नीतू चंद्र: बता दें एक्ट्रेस ने 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘गरम मसाला’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। बता दें कि नीतू चंद्रा का खुदका प्रोडक्शन हाउस, ‘चंपारण टॉकीज’ भी है, जिसके तहत उन्होंने ‘देसवा’ और ‘मिथिला मखान’ जैसी दो फिल्में भी बनाई हैं। गौरतलब है कि नीतू चंद्रा को उनकी दो फिल्मों के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है। अभिनेत्री ने हाल ही में फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था।