बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित बिल्डिंग एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद सील कर दी गई है। बीएमसी ने यह कार्रवाई 8 जून को की थी। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें मलाइका की टस्कनी बिल्डिंग के गेट पर कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा हुआ दिख रहा है। मलाइका घर में अपने बेटे अरहान के साथ रह रही हैं। लॉकडाउन के शुरू होने के बाद से ही मलाइका अरहान के साथ सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।
मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। लेकिन इस मामले पर मलाइका ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि मलाइका कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से पहले भी घर पर ही अपना समय बिता रही थीं और खुद को फिट रखने के लिए घर पर ही योग और वर्कआउट करती थीं और लोगों को भी घर पर रहने की सलाह देती हुई नजर आई थीं।
कुछ दिन पहले ही मलाइका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी योग करती हुई फोटोज शेयर की थीं। तस्वीरों में मलाइका अलग-अलग पोज देते हुए नजर आईं थी। मलाइका की तस्वीरों को फैंस ने काफी पंसद किया था। मलाइका ने फोटोज को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘लॉकडाउन में मेरे अलग-अलग स्टेज। घर पर रहें, सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें।’
बता दें कि देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहर मुंबई ही है। लॉकडाउन में ढील के बीच मुम्बई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 51 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इस वक्त जहां देश में 2 लाख 86 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वहीं खबर लिखे जाने तक 8106 लोगों की इस जानलेवा वायरस के वजह से मौत हो चुकी है।

