Koena Mitra, Mukesh Bhatt: ‘नेपोटिज्म’ की बहस को लेकर अब बॉलीवुड दो धड़ों में बंटता नजर आ रहा है। कंगना रनौत के बेबाक बयानों के बाद, शेखर कपूर, सिमी ग्रेवाल, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नामी लोगों ने भी नेपोटिज्म पर काफी कुछ कहा। वहीं अब कोएना मित्रा ने भी नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी। साथ ही मुकेश भट्ट के उस बयान पर भड़कती नजर आईं, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की तुलना एक्ट्रेस परवीन बाबी से की थी।
टीओआई के मुताबिक कोएना मित्रा ने कहा- ‘मैं जानना चाहती हूं कि मुकेश भट्ट पर कोई भी इंक्वारी क्यों नहीं हो रही है? मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आखिर मुंबई पुलिस मुकेश भट्ट से सवाल क्यों नहीं कर रही है? अरे मतलब तुम्हें कैसे पता था कि सुशांत डिप्रेशन में हैं। अगर आप जानते थे तो क्यों मदद नहीं की सुशांत की? यह बहुत ही अजीब सा बयान है, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि सुशांत परवीन बाबी की तरह हैं। मेरे जैसे बहुत सारे लोग हैं जो ये जानना चाहते हैं कि आखिर इन लोगों से सवाल क्यों नहीं किए जा रहे हैं, आखिर इनसे पूछताछ की बारी कब आएगी?’
कोएना ने इस बीच कंगना रनौत को भी सपोर्ट किया। उन्होंने कहा- ‘मैं कंगना रनौत से पूरी तरह से सहमत हूं। यहां बहुत गुंडागर्दी है। हमारी इंडस्ट्री मे ग्रुपिज्म है। फेवरेटिज्म है। अगर इस बीच आप कुछ करने की कोशिश करते हो या आवाज उठाने की कोशिश करते हो तो आपको किसी न किसी तरह से चुप करा दिया जाता है।’
बता दें, हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। गोविंदा तक इसका शिकार हुए हैं। गोविंदा को भी इसी तरह से इंडस्ट्री से किनारे किया गया। कंगना रनौत के साथ भी ऐसा हुआ लेकिन कंगना ने खुद को संभाला। शत्रुघ्न ने इस दौरान कंगना रनौत का समर्थन भी किया था।