Katrina Kaif reveals her birthday plans: बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ इस 16 जुलाई को अपना 36 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। सेलिब्रेशन से पहले कटरीना ने अपने बर्थडे प्लान का खुलासा किया है। आईएनएस को दिए अपने एक इंटरव्यू में कटरीना ने बताया कि वह इस बार अपना जन्मदिन अपने करीबी दोस्तों और बहनों के साथ मनाएंगी। वह अपने काम से कुछ दिनों का ब्रेक लेगीं। इस दौरान वह किसी अच्छी जगह जाएंगी जहां दोस्तों और बहनों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन को एन्जॉय कर सकें। इस दौरान कटरीना ने फिल्मों में अपने किरदारों को करने को लेकर कहा कि वे ऐसे रोल्स चुनती हैं जो उन्हें अपने किरदार में ढ़लने और उसे जानने के लिए स्पेस और अवसर दोनों देता हो। बकौल कटरीना मैं अगली फिल्म का इंतजार कर रही हूं जो मुझे एक अलग लेवल के परफॉरमेंस करने की आजादी दे जो मैंने भारत और जीरो में एक्सपीरियंस किया था।

कटरीन के दिए इंटरव्यू से ये बात साफ हो चुकी है कि इस बार उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में कोई बड़ा सितारा शामिल नहीं होगा। हालांकि ये तो 16 जुलाई को ही पता चलेगा। हाल के दिनों में कटरीना जाने-माने स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ जुड़ने को लेकर भी चर्चा में रहीं। स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ कटरीना ने एक तस्वीर भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था।

बता दें कटरीना कैफ शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ और सलमाना खान की ‘भारत’ में स्क्रिन शेयर कर काफी चर्चा में रहीं। दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर काफी सफल रहीं। ‘भारत’ ने सिनेमाघरों में दर्शकों के दिलों को खूब जीता है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म से इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने अब तक के सबसे हिट निर्देशक राजकुमार हिरानी की बराबरी में कैटेगरी में शामिल हो गए हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना अक्षय कुमार के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी। मालूम हो कि करीब 9 साल बाद अक्षय कुमार और कटरीना कैफ साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके साथ ही कटरीना टाइगर 3 में नजर आएंगी।