बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। बीते दिनों करीना कपूर करण जौहर के चैट शो को लेकर चर्चा में थी।
वहीं अब हाल ही में करीना कपूर ने सैफ अली खान संग शादी करने की वजह का खुलासा किया है। बता दें कि करीना कपूर खान ने सैफ अली खान को पांच साल डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। दोनों की शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं और कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। कपल ने 2016 में अपने पहले बेटे, तैमूर अली खान और 2021 में दूसरे बेटे, जेह अली खान का स्वागत किया।
करीना कपूर ने बताई सैफ अली खान से शादी करने की बजह
दरअसल करीना कपूर खान ने हाल ही में द डर्टी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘अब आपकी शादी होने का कारण यह है कि आप एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, है ना? मेरा मतलब है कि आज आप बिना शादी के भी रह सकते हैं। हम पांच साल तक लिव-इन में रहे। इसके बाद हमने अगला कदम इसलिए बढ़ाया, क्योंकि हम बच्चे चाहते थे।’
करीना ने आगे यह भी बताया कि वह पेरेंट क्यों बनना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘कोई सही या गलत तरीका नहीं है हम अपने बच्चों सम्मान करते हैं और उन्हें वैसे ही रहने देते हैं, जैसे वे हैं। वह अपना रास्ता खुद ढूंढ लेंगे। मैं अपनी जिंदगी अपने बच्चों के सामने जीती हूं। मैं उनके साथ सब कुछ करना चाहती हूं। हमें खुश रहना होगा, तभी वे फलेंगे-फूलेंगे। मैं सबसे पहले अपने मेंटल हेल्थ के लिए जिम्मेदार हूं।’
इन फिल्मों में आएंगी नजर
करीना कपूर खान वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ के साथ ओटीटी डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नजर आई थीं। करीना अब जल्द ही ‘द क्रू’ में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की सिंघम-3 में नजर आएंगी।