बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं और देश से जुड़े हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत करती हैं। कंगना ने एक बार फिर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सिलेक्टिव सेक्युलरिज्म के लिए बॉलिवुड सेलेब्स पर तंज कसा है।
कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं हिंदुस्तान हूं। मैं शर्मिंदा हूं।’ वाला प्लेकार्ड लिए हुए बुद्धिजीवी और कई सेलेब्स को आपने देखा होगा। ये वो लोग हैं जो हाथों में पेट्रोल बॉम्ब, पत्थर या फिर मोम्बत्ती लिए हुए सड़कों पर निकल जाते हैं किसी भी मुद्दे को इंटरनेशनल बनाने के लिए। मगर इनकी मानवता तभी फूटती है जब घटना के पीछे कोई जेहादी एजेंडा होता है।’
#KanganaRanaut calls out selective secularism of Bollywood and so-called liberals and urges @narendramodi @PMOIndia to take strict action against atrocities done on #KashmiriPandits and their safe return to their homeland. #AjayPandita #JusticeForAjayPandita pic.twitter.com/gy6PxxkzEh
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 10, 2020
कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘इन जेहादी एजेंडा वाले लोगों को अगर किसी और को इंसाफ दिलाना हो तो फिर इनके मुंह से कोई अलफाज नही निकलते हैं। जिस तरह से भेड़िया भेड़ की खाल में छिपा होता है उसी तरह ये जिहादी एजेंडा वाले लोग सेक्युलरिज्म की खाल में छिपे हुए हैं। हिन्दुओं को ये सेक्युलरिज्म समझाते हैं लेकिन कश्मीर में जो अजय पंडिता जी के साथ हुआ जो कश्मीरी पंडितों के साथ रोज अन्याय होता है इसपर ये कुछ नही बोलते हैं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी से कश्मीरी पंडितों के साथ इंसाफ और उन्हें उनके होमटाउन कश्मीर में वापस सुरक्षित भेजने के लिए अपील करती हूं।’
बता दें कि बीते सोमवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सरपंच अजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। घाटी में इस तरह आतंकियों के द्वारा कश्मीरी पंडित सरपंच की हत्या किए जाने के बाद खौफ का माहौल है।

