बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात सबके सामने रखती दिख रही हैं। कंगना ने अब बताया कि उन्हें एक बार सुशांत के साथ काम करने का मौका मिला था जिसे वो स्वीकार नहीं कर सकी थीं। कंगना ने बताया 2017 में फिल्ममेकर होमी अदजानिया (Homi Adajania) उन्हें और सुशांत को अपनी अपकमिंग रोमांटिक फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे लेकिन वो उस फिल्म का हिस्सा न बन सकीं।
कंगना ने बताया, ‘मुझे आज भी याद है वो दिन जब होमी ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया था। मैं निकलने ही वाली थी कि ऋतिक रोशन ने मुझे कानूनी नोटिस भेज दिया। घबराई हुई अवस्था में, मैं होमी के पास गई और उन्होंने मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म की कहानी सुनाई। मैं उस वक्त इस पर ध्यान नहीं दे सकी क्योंकि मैं बहुत टूट गई थी।’
कंगना ने आगे बताया, ‘ उस वक्त मैं काफी निराश थी लेकिन मैंने होमी को कहा था कि मैं वापस जरूर आऊंगी। लेकिन कोई मेरी दिमागी हालत के बारे में नहीं जानता था। उसके बाद, एक साल तक मुझे बहुत सी की गंदगी का सामना करना पड़ा, मैंने उस साल कोई फिल्म साइन नहीं की, लेकिन मुझे वह कहानी याद है। यह एक शहरी जोड़े की लव स्टोरी थी। जब यह सब हुआ तो मुझे लगा कि अगर मैंने वह फिल्म की होती, तो क्या हमारी जिंदगी अलग होती? मुझे नहीं पता। लेकिन कई स्तर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
मूवी माफियाओं ने सुशांत को किया बरबाद: कंगना रनौत ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के बाद कई चीज बाहर निकल के आई हैं। उनके पिता का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में हो रही टेंशन को लेकर वह काफी परेशान थे। सुशांत सिंह राजपूत के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने वाली अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह सामजिक रूप से की गई अपमान और बेइज्जती नहीं सहन कर पा रहे थे। मूवी माफियाओं ने न सिर्फ उन्हें बैन किया था बल्कि कतरा-कतरा कर के उनका दिमाग तोड़ा गया है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। सुशांत की आखिरी फ़िल्म रिलीज होते ही छा गई है। सोशल मीडिया पर जहां दिल बेचारा ट्रेंड कर रही है वहीं फैंस भी अपने फेवरेट सुपरस्टार को याद कर रहे हैं।