Amisha Patel in Trouble: झारखंड की राजधानी रांची की एक अदालत ने चेक बाउंस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल एवं उनके सहयोगी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। बता दें कि कोर्ट ने ढाई करोड़ एवं पचास लाख रुपए के दो चेक बाउंस होने के मामले में यह वॉरंट जारी किया है। वहीं रांची की निचली अदालत में दर्ज धोखाधड़ी एवं तीन करोड़ रुपए चेक बाउंस मामले में अमीषा घिरती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अदालत ने मई महीने में मामले का हस्तक्षेप लेते हुए अमीषा के खिलाफ इस मामले में समन जारी किया था। समन के माध्यम से अमीषा को अदालत में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन चार तारीखों के बीत जाने के बाद भी उन्होंने मामले में अपना पक्ष नहीं रखा।

क्या है पूरा मामलाः मामले में न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत ने अमीषा एवं उनके अधिकारी कमल गुमर के खिलाफ वॉरंट जारी किया है। आरोप के अनुसार, डिजिटल इंडिया के तहत 2017 में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें अमीषा पटेल मुख्य अतिथि एवं रांची के अजय सिंह अतिथि के रूप में मंच पर साथ बैठे थे। उसी दौरान अमीषा से अजय सिंह को फिल्म में पैसे लगाने का ऑफर मिला था। इसके बाद उन्होंने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में डेढ़ महीने के भीतर डाल दिए थे।

National Hindi News, 13 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

फिल्म ‘देशी मैजिक’ के नाम पर धोखादड़ी का आरोपः बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पटेल पर फिल्म ‘देशी मैजिक’ बनाने के नाम धोखादड़ी करने का आरोप लगा है। अमीषा पटेल पर हरमू निवासी अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपए ऐंठने का आरोप लगा है। इसी मामले में कोर्ट द्वारा बार बार समन देकर बुलाने पर और अपना पक्ष नहीं रखने पर यह वॉरंट जारी किया गया है।

अमीषा ने जो चेक दिया वह बाउंस हो गयाः मामले में पीड़ित अजय के अनुसार, एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो उन्होंने पैसों की मांग की। बता दें कि टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक अमीषा ने दिए जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने 17 नवंबर 2018 को इस मामले में मुकदमा किया था।