बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम करके अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सलन लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं।
उन्होंने रणबीर कपूर को पांच साल डेट करने के बाद 14 अप्रैल साल 2022 को शादी रचाई। इस कपल ने वास्तु हाउस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में फेरे लिए थे और वे अब प्यारी बेटी राहा की मां भी बन चुकी है। हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट का वेडिंग लुक काफी सुर्खियों में भी रहा था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर उन्होंने अपनी शादी में लहंगा क्यों नहीं पहना था।
आलिया ने बताई साड़ी शादी में साड़ी पहनने की वजह
दरअसल हाल ही में वॉग के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया है कि “मुझे साड़ी पसंद है. यह दुनिया का सबसे कंफर्टेबल आउटफिट है। यही वजह है कि मैंने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि खूबसूरत साड़ी पहनी थी। बता दें कि आलिया भट्ट ने सब्यसांची की डिजाइन की हुई खूबसूरत साड़ी पहनी थी और इसके साथ खूबसूरत दुपट्टा ओढ़ा था।”
इसी के साथ आलिया ने महिला होने के बेनिफिट के बारे में और बात करते हुए कहा कि “आपको किसी भी मौके के जश्न में उस चीज का चुनाव करना चाहिए, जिसमें आप सहज रहें, फिर चाहे वह साड़ी हो, कोई बहुत सिंपल का स्ट्रीट आउटफिट हो, या फिर कोई टॉप गाउन हो। मैं मानती हूं कि महिला होने का एक फायदा यह है कि आप इन सभी आउटफिट को पहनती रह सकती हैं। मैं पैंटसूट पहन सकती हूं। गाउन पहन सकती हूं। इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि हमारा वार्डरोब बहुत डायनैमिक होता है। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी चीज है और हमें इसे सेलिब्रेट करना चाहिए।”
आलिया भट्ट वर्कफ्रंट
वहीं आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘जिगरा’फिल्म में नजर आएंगी। आलिया इस फिल्म का करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगी। इसके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में भी नजर आएंगी।