Aishwarya Rai Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज यानि 1 नवम्बर के दिन अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर एक जाना माना नाम बनने वाली इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी खूबसूरती से भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर के लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। महज 21 साल की उम्र में इतना बड़ा खिताब जीतने के बाद भी ऐश्वर्या को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा था।

शुरुआती दिनों में लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के चलते ऐश्वर्या काफी परेशान हो गई थीं और उनकी इस परेशानी में उनके पास कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी नहीं था। उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं ऐसे में उन्हें फिल्म ‘जोश’ ऑफर हुई जिसमें उनके भाई का रोल शाहरुख खान से पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था लेकिन उस वक्त तक सलमान का दिल ऐश्वर्या के लिए धड़कना शुरू हो चुका था जिसके चलते उन्होंने ऐश्वर्या के भाई का रोल करने से साफ मना कर दिया। 1999 में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ आई कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान ने ही भंसाली से ऐश्वर्या के नाम की सिफारिश की थी और उसके बाद ऐश्वर्या को ये फिल्म ऑफर हुई। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ सुपरहीट रही और इसने ऐश्वर्या के करियर को नई उड़ान देने में अहम रोल अदा किया।

Aishwarya Rai Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan turns 46 today, Aishwarya Rai Bachchan age, Aishwarya Rai Bachchan miss world, Aishwarya Rai Bachchan miss world in which year, Aishwarya Rai daughter, Aishwarya Rai husband, Aishwarya Rai hit films, Aishwarya Rai first film, Aishwarya Rai and salman khan, Aishwarya Rai relationship, Aishwarya Rai first film, Aishwarya Rai and salman khan film, salman khan, bollywood news, Aishwarya Rai unknown facts
ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की तस्वीर

बता दें कि ऐश्वर्या को इस फिल्म के लिए सर्वश्रैष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा गया। इसके बाद कभी भी ऐश्वर्या ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और ताल, देवदास, जोधा-अक्बर जैसी शानदार फिल्मों में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस पर अपने अभिनय की छाप छोड़ दी। हालांकि ऐश्वर्या और सलमान का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इन दोनों के एक दूसरे से अलग होने की असल वजह क्या थी ये बात तो फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन कहा जाता है कि सलमान, ऐश्वर्या को लेकर काफी पोसेसिव थे और उनका गुस्सा ही इस प्रेम कहानी के खत्म होने की बड़ी वजह बना।