शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) इस समय विवादों में है। इसके गाने ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद ही बखेड़ा खड़ा हुआ है। गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के बिकिनी पहनने पर ऐतराज जताया जा रहा है। भगवा रंग का अपमान करने का आरोप लगाकर फिल्म के पोस्टर जलाए जा रहे हैं।
वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण के डांस को सेंसुअल मूव्स और कपड़ों की भी आलोचना की है। इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान के मेकर्स को कुछ सीन बदलने की चेतावनी दी है। अब इस मामले पर साउथ के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने नरोत्तम मिश्रा की सोशल मीडिया पर आलोचना की है और उनके बयान को भद्दा बताते हुए फिल्म के मेकर्स का सपोर्ट किया है।
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
अभिनेता प्रकाश राज सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘घृणित…कब तक हम इन्हें बर्दाश्त चाहिए..कलर ब्लाइंड।’ इसी के साथ अभिनेता ने एक और ट्वीट किया है। एक्टर ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘बेशर्म, ये तो ठीक है जब भगवा कपड़े पहने हुआ शख्स रेपिस्ट को हार पहनाता है। हेट स्पीच देता है। ब्रोकर विधायक, भगवा पहनने वाले स्वामी जी बच्चियों का रेप करते हैं तो ये ठीक है, लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं? बस पूछ रहा हूं. घृणित….कब तक हम ऐसी चीजों को बर्दाश्त करते रहेंगे।’
स्वरा भास्कर ने भी किया सपोर्ट
वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी दीपिका पादुकोण का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?’ बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी Pathaan फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज के लिए एकदम तैयार है। वहीं इस फिल्म से शाहरुख खान लगभग साढ़े चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं।
इन फिल्मों नजर आएंगे शाहरुख दीपिका
बता दें कि ‘पठान’ के अलावा शाहरुख खान के पास राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और एटली की ‘जवान’ है। वो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में कैमियो में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की मूवी ‘सर्कस’ में स्पेशल डांस नंबर करेंगी। उनके पास ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ है।