बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जीशान आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जीशान अयूब ने ट्वीट करते हुए BJP प्रवक्ता संबित
पात्रा का मजाक उड़ाया है जिसके चलते एक बार फिर वो ट्रोल के निशाने पर आ गए और उनके पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

जीशान अयूब ने ट्वीट कर लिखा, ‘यार ये बहुत ही ‘संबित पात्रा’ टाइप की चीज़ है। बहुत बड़ा संबित पात्रा है कमबख़्त!!!’ जीशान के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने जीशान को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अभी तो कई सालों तक जलेगी तुम्हारी पंक्चर पुत्र। बनाओ एक बार फिर शाहीन बाग, तुम्हारा खुद का बाग लाल कर दिया जाएगा। और सुन, मंदिर भी वही बनाएंगे और तारीख़ भी बताएंगे पूछने वालो याद रखना 5 अगस्त दीवाली है।’

सिंकदर नाम के यूजर ने लिखा, ‘5 अगस्त याद है ना , 4 के बाद और 6 के पहले आता है, आना आप को भी अच्छा लगेगा , भगवान राम बड़े ही दयालु है , और न भी आ सके तो घर की चार दिवारी के भीतर दिया जरूर जला दीजियेगा, अंधकार रूपी मन मे उजाला होगा।’ गजराज जाधव ने लिखा, ‘यार आप तो बहुत ही डरपोक निकले..आप तो संबित जी के नाम से इतना कांपने लगे हैं कि खुलकर उनके खिलाफ कुछ भी बोलने को भी डर रहे हैं। और हमको आपका ये डर अच्छा लग रहा है।’

बता दें कि ऐसा पहली बार नही है कि जब जीशान अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले एक्टर ने दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार की गईं जामिया की छात्रा सफूरा जरगर का समर्थन किया था जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।

जीशान अयूब ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘सफूरा जरगर की ग़लती सिर्फ इतनी थी की उसने इस सरकार की ज़बरदस्ती के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। बार बार bail grant ना करना दिखाता है कि ये सब मिल कर देश को अंधकार में
धकेलना चाहते हैं। सफूरा जरगर के पेट में जो बच्चा/बच्ची है वो देश का भविष्य है जिसे क़ैद कर लिया गया है।’