बॉलीवुड एक्टर जीशान अयूब (Zeeshan Ayyub) ने ट्वीट कर बिना नाम लिए हुए कुछ पत्रकारों पर तंज कसने की कोशिश की जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। जीशान अयूब ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्योंकि चाटुकार
बुद्धिजीवी नहीं होते। इस पोस्ट का किसी मीडिया हाउस के, किसी एंकर से कुछ लेना देना नहीं है!’
Her Muslim tumhari tarah nafrat bhi nahi failata! Sharm karo.
— Mohammad Arif (@resistingforce) June 13, 2020
जीशान के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने जीशान को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘हर मुसलमान तुम्हारी तरह नफरत भी नही फैलाता। थोड़ी शर्म करो।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कागज तो फ़िर भी दिखाना पड़ेगा।
ट्विटर पर समय बरबाद करने से अच्छा कागज़ ढूंढ लें।’
कागज तो फ़िर भी दिखाना पड़ेगा।
ट्वीटर पे समय बर्बाद करने से अच्छा कागज़ ढूंढ ले बोश्री के।— Kartikey (@singhkartikey07) June 13, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेईमान, मक्कार, लालची देश विरोधी जिहादियों के साथ खड़े होने वाले कभी कलाकार नहीं होते। इस कमेंट का सब कुछ लेना देना तुमसे ही है।’ बता दें कि ऐसा पहली बार नही है कि जब जीशान अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले एक्टर ने दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार की गईं जामिया की छात्रा सफूरा जरगर का समर्थन किया था जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।
जीशान अयूब ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘सफूरा जरगर की ग़लती सिर्फ इतनी थी की उसने इस सरकार की ज़बरदस्ती के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। बार बार bail grant ना करना दिखाता है कि ये सब मिल कर देश को अंधकार में
धकेलना चाहते हैं। सफूरा जरगर के पेट में जो बच्चा/बच्ची है वो देश का भविष्य है जिसे क़ैद कर लिया गया है।’