बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी अहम रहा है। इस साल उनकी दो फिल्में (‘पठान’, ‘जवान’) ब्लॉकबस्टर रही हैं। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। अब किंग खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

हाल ही में ‘डंकी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विक्की कौशल भी अहम भूमिका में हैं। अब हाल ही में विक्की कौशल ने बताया है कि फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उनसे फोन करके माफी मांगी थी। इसके अलावा उन्होंने किंग खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।

विक्की से शाहरुख खान ने मांगी थी माफी

दरअसल हाल ही में विक्की कौशल करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में नजर आए थे। उनके साथ कियारा आडवाणी भी मौजूद थीं। दोनों ने शो पर कई खुलासे किए। इसी दौरान विक्की ने बताया कि “डंकी शूटिंग के दौरान एक दिन शाहरुख खान को किसी काम की वजह से दिल्ली जाना पड़ा था और मेरे किरदार के लिए उनका होना बहुत जरूरी था। वह चाह कर भी अपना जाना पोस्टपोन नहीं कर सकते थे। उनका काम किसी और दिन या किसी और समय नहीं हो सकता था। वह उस शॉट के लिए वहां मौजूद नहीं रहे सके और मुझे वह शॉट बॉडी डबल के साथ देना पड़ा। उन्होंने फिर उसी रात मुझसे बात करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी इवेंट में था तो इस वजह से मेरी बात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज किया, कि विक्की उस शूट को हम दोबारा करेंगे। कर दो कि मैं तुम्हें क्यूज देने के लिए वहां मौजूद नहीं रह सका। मुझे वास्तव में दुख है। मुझे फिर शाहरुख सर को फोन करना पड़ा और विश्वास दिलाना पड़ा कि सब कुछ ठीक हो गया और राजू सर शॉट से खुश हैं।”

किंग खान के साथ कैसा रहा वर्क एक्सपीरियंस

एक्टर ने आगे कहा कि “मैं काफी नर्वस भी था कि मैं अब उस शूट को दोबारा नहीं कर पाऊंगा, लेकिन वह मुझसे बोलते रहे कि दोबारा शूट करेंगे। क्योंकि वह बुरा महसूस कर रहे थे। अगले दिन वह सेट पर आए और उस शॉट्स को देखा और उनसे खुश होने के बाद ही उन्होंने फैसला किया कि हमें उन्हें दोबारा शूट करने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ विक्की ने किंग खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि जब मैं शाहरुख खान से मिला तो मुझे लगा कि इस उम्र में मैं कितना छोटा हूं। वह अपना 100 प्रतिशत देते हैं। अगर वह आपसे बात कर रहे हैं तो वह 100 प्रतिशत आपसे कनेक्टेड हैं।”

इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म

बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म डंकी इसी महीने 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का अच्छा खास बज बना हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी। इसके अलावा राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी और दीया मिर्जा भी मौजूद है।