बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान उर्फ केआरके अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन बॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स पर तंज कसते नजर आते हैं।
कई बार वह कुछ ऐसा कह जाते हैं कि जिसके बाद वह ट्रोल भी होते रहते हैं। इसी के चलते उन्हें सफाई तक देनी पड़ती है। फिलहाल तो केआरके ने बॉलीवुड एक्टर और टीमसी सांसद शत्रुघन सिन्हा को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए ट्वीट किया है।
केआरके ने शत्रुघन सिन्हा को बताया सबसे अच्छा दोस्त
कमाल आर. खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं एक अकेला शत्रुघन सिन्हा जी को आंख बंद करके सपोर्ट करूंगा। उन्होंने मेरा साथ दिया था। बॉलीवुड में कोई और मेरा दोस्त नहीं है। इसलिए मैं भविष्य में किसी का समर्थन करने के लिए झूठ नहीं बोलूंगा। सच सुनने और सहन करने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए।
शत्रुघ्न ने किया था केआरके को सपोर्ट
बता दें कि कमाल आर. खान को आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि किसी को कमाल राशिद खान को नहीं भूलना चाहिए। हर किसी को याद रखना चाहिए कि बड़े विरोध और संघर्ष के बावजूद KRK सेल्फ मेड मैन हैं, उन पर सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ समाज में भी अपनी जगह बनाई है। अपने दम पर। उनकी सबसे बड़ी संपत्ति उनका कॉन्फिडेंस रहा है। वो बिना किसी डर या पक्षपात के बोलते हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सिद्धार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि भाई आप अमिताभ बच्चन को भी तो बड़ा गुरु मानते हो। जबकि आपके सगे धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जी है। यह नाम के यूजर ने लिखा कि आपने कहा था कि संजय दत्त आपके अच्छे दोस्त हैं। टॉमी शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि आप राजनीति में क्यों नही आ जाते, जैसा कि आपने पहले कहा था। एक यूजर ने लिखा कि आप बच्चन साहब को भूल गए। निखिल नाम के यूजर ने लिखा कि भाई सोनाक्षी की शादी में आपको जरूर बुलाया जाएगा।