Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर से पूरा देश शॉक्ड है। सुशांत की मौत से जुड़ा रोजाना कोई न कोई खुलासा सामने आ रहा है। इस बीच एक्टर के निधन से जुड़ी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि सुशांत ने 2 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

टीवी 9 चैनल के न्यूज एंकर ने एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। वीडियो में एंकर ने कहा, ‘सुशांत की मौत से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई पुलिस की जांच के अनुसार, सुशांत ने 2 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। पहले उन्होंने बाथरोब बेल्ट से फांसी लगाने की कोशिश की थी लेकिन वो उनका वजन सहन नहीं कर पाया और फट गया। फिर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी अलमारी में रखे कपड़ों में से एक कुर्ता लेकर उससे फांसी लगा ली।’

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके कई प्रशंसक एकजुट होकर खड़े हो गए हैं। फैन्स का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते उनके साथ कुछ तो गलत हुआ है। हालांकि, मुंबई पुलिस और मेडिकल रिपोर्टों में यह बाते सामने आ चुकी है कि सुशांत ने वास्तव में आत्महत्या ही की थी।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 27 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस सच सामने लाने के लिए हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है। सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।