बॉलीवुड एक्टर सुरेश ओबेरॉय की गिनती बी-टाउन के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। एक्टर अनगितन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। और अपने शानदार काम के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक्टर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए। अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा सुरेश ओबरॉय को राजनीतिक क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए भी पहचाना जाता है, और वह भाजपा के सदस्य हैं।
अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुरेश ओबेरॉय ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें बेटे विवेक ओबेरॉय के रिश्तों के बारे में कुछ भी नहीं पता था। उन्हें विवेक ने कभी इस बारे में नहीं बताया और उन्होंने इसी के साथ बताया कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने उन्हें विवेक और ऐश्वर्या राय के बारे में बताया था। एक्टर ने इसी के साथ यह भी बताया कि उनके सलमान खान के साथ आज भी रिश्ते काफी अच्छे हैं।
सुरेश ओबेरॉय को नहीं पता था विवेक-ऐश्वर्या के बारे में
दरअसल हाल ही में सुरेश ओबेरॉय ने लेहरन रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि “ज्यादातर चीजें तो मैं जानता ही नहीं था। विवेक ने मुझे कभी नहीं बताया। राम गोपाल वर्मा ने मुझे बताया और रामू से पहले किसी और ने मुझे बताया था। मैंने उसे समझा दिया था। समझाया था कि ऐसा मत करो।”
अमिताभ बच्चन को लेकर कही यह बात
वहीं एक्टर से आगे पूछा गया कि क्या उनके बेटे विवेक की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ उनके रिश्तों पर कोई असर पड़ा? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने आगे कहा कि “अमिताभ बच्चन कभी भी मेरे बहुत अच्छे दोस्त नहीं रहे हैं। मैं उनका को-एक्टर था। मेरे भाई के निधन के समय जया जी आकर बैठी थीं। हमारा रिश्ता इंडस्ट्री के हिसाब से था। मेरी दोस्ती डैनी मुकुल से थी। हां, मिस्टर बच्चन ने मुझे अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया, लेकिन यह ठीक था। जब भी हम मिलते हैं, हम एक-दूसरे के प्रति बहुत अच्छे होते हैं।”
सलमान खान मेरी इज्जत करते हैं
वहीं सलमान खान के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि “सलमान खान जब भी मुझसे मिलते हैं तो सिगरेट छिपा लेते हैं और फिर मुझसे इज्जत से बात करते हैं। सलमान खान या उनके पिता सलीम खान मिलते हैं, तो बड़े ही सम्मान के साथ मिलते हैं। मैं विवेक को हमेशा सलीम जी के पैर छूने के लिए कहता हूं। मैं सलीम भाई का भी सम्मान करता हूं। चीजें हुईं, लेकिन मेरे रिश्ते काफी अच्छे हैं।”