बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की थी। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर से बिना तलाक लिए ये शादी की थी और हेमा से शादी करने के लिए उन्होंने अपना धर्म तक परिवर्तित किया था। धर्मेंद्र के इस कदम से उनका परिवार काफी परेशान हो गया था और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की घर में एंट्री नहीं थी। दोनों बेटियां हो जाने के बाद भी हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं।
हेमा की बेटी ईशा पहली सदस्य थीं जिन्हें धर्मेंद्र के घर में एंट्री मिली थी और उनकी मदद करने वाला कोई और नहीं बल्कि सनी देओल ही थे। हेमा मालिनी ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में भी किया है। साल 2015 में एक्टर अभय देओल के पिता अजीत देओल बहुत बीमार पड़ गए थे और ईशा उनसे मिलना चाहती थीं। हालांकि ईशा के लिए भी घर के दरवाजे बंद थे, लेकिन सनी ने उनके लिए इंतजाम करवाया।
ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए बताया था, ‘मैं अपने की तबीयत के बारे में पूछना चाहती थी और मेरा उनसे मिलने का भी बहुत मन कर रहा था। वह मुझे और अहाना को बहुत प्यार करते थे। हम लोग अभय के भी बेहद करीब थे। हमारे पास पापा के घर जाने का कोई रास्ता नहीं था। वह अस्पताल में भी नहीं थे कि हम उनसे वहां मिल सकें। इसलिए मैंने सनी भइया से उनसे मुलाकात करवाने की गुजारिश की थी। यहां मैं प्रकाश कौर जी में भी मिलीं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।’
कहां रहती हैं धर्मेंद्र की पहली पत्नी: एक्टर सनी देओल की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। अभी वह अपने बेटों के साथ मुंबई में रहती हैं। मुंबई के जूहू में अपने बंगले में वह सनी और बॉबी दोनों के साथ ही रहना पसंद करती हैं। वहीं, धर्मेंद्र फिलहाल मुंबई से बाहर अपने फार्म हाउस में ही ज्यादातर समय बिताते हैं। धर्मेंद्र को लेकर हेमा मालिनी ने एक बार कहा भी था कि हम उन्हें वापस मुंबई आने के लिए भी नहीं कहते हैं क्योंकि अभी कोरोना का बहुत खतरा है।