बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी एक्स-मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के निधन के बाद से कई थ्योरीज सामने आ चुकी हैं। सुशांत केस को दिशा सालियान की मौत से जोड़ा जा रहा है और दोनों के केस में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) का भी नाम सामने आ रहा है। सूरज पंचोली पर आरोप लग रहे हैं कि उनका कनेक्शन दिशा और सुशांत की मौत से है। कहा जा रहा है कि 13 जून को उन्होंने पार्टी रखी थी, जहां सुशांत भी मौजूद थे जिसके बाद अगले दिन सुशांत की मौत हो गई।

अब इस पूरे मामले पर सूरज पंचोली ने चुप्पी तोड़ी है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान सूरज ने बताया, ‘मेरे घर पर कोई पार्टी नहीं थी और मेरा सुशांत सिंह राजपूत या उनकी मैनेजर दिशा सलियन से कोई संबंध नहीं है। इसलिए मैं
कहना चाहता हूं कि ये सब सिर्फ अफवाहें हैं जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई गई हैं। मेरा इस केस से कोई लेना देना नही है। मैं पिछले 8 वर्षों से अपने केस को लेकर अपमान का सामना कर रहा हूं और अब सुशांत केस भी ऐसा क्यूं हो रहा है मुझे समझ नही आ रहा है।’

सूरज पंचोली ने बताया, ‘सुशांत के साथ मेरा रिलेशन बहुत नॉर्मल था। जब भी मैं उनसे मिला तब हमने हाय-हैलो की थी। मेरी सुशांत के साथ किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी। मैं और सुशांत एक-दूसरे को भाई बुलाते थे। वो मुझे छोटा भाई बुलाते थे। हमने कभी साथ काम नहीं किया। वो मेरी इज्जत करते थे और मैं उनकी एक सीनियर होने के नाते इज्जत करता था।’

सूरज पंचोली ने बताया सुशांत संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में: सूरज पंचोली ने कहा, ‘सुशांत से पहली बार मैं रामनगर में एक्टिंग क्लास के वक्त मिला था। इस दौरान हमारी जान पहचान हुई। बाद में सुशांत स्टार बन गया। यहां इंडस्ट्री के लोग मिलते रहते हैं वैसे ही मैं उनसे मिलता था। हमारा आपस मेें ज्यादा कोई कनेक्शन नही था। हम एक दोस्त के घर पर भी आपस में मिले, तब हमारी दोस्ती हुई, सुशांत ने मेरा नंबर भी लिया था। सुशांत ने अपनी फिल्म राब्ता की स्क्रीनिंग में मुझे बुलाया था।