फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुरेखा की तबीयत काफी खराब थी जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखना पड़ गया था। फिलहाल उनकी हालत अब पहले से बेहतर है और वह अस्पताल के सबसे अच्छे डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
एक्ट्रेस की देखभाल कर रही नर्स ने बताया था कि उनके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है और सुरेखा सीकरी आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने मदद में लिए हाथ बढ़ाए थे। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के मसीहा के रूप में सामने आने वाले एक्टर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि सुरेखा बेहतर महसूस कर रही हैं और अब वह सक्षम हाथों में है।
वहीं फिल्म बधाई हो में सुरेखा सीकरी के साथ काम कर चुके गजराज राव ने भी उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। गजराज राव ने कहा कि ‘बधाई हो’ के डायरेक्टर अमित शर्मा और मैं सुरेखाजी के सेक्रेट्री विवेक के संपर्क में हैं। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। हम सुरेखा जी के परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। सुरेखा जी के इलाज में पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।’
बता दें कि इससे पहले भी सुरेखा सीकरी को नवंबर 2018 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। शूट के दौरान ही वो गिर पड़ी थीं और उनका शरीर लकवाग्रस्त हो गया था। हालांकि बाद में वह ठीक भी हो गई थीं। कोरोना के कारण सुरेखा सीकरी के आर्थिक हालात पर बुरा असर पड़ा है।
सरकार ने 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकारों के शूटिंग पर रोक लगा दी थीं जिसपर सुरेखा ने कहा था, ‘मुझे बहुत सारा काम करने की जरूरत है ताकि मैं अपने मेडिकल बिल्स और अन्य खर्चे मैनेज कर सकूं, लेकिन मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर्स रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं। मैं लोगों के बीच में अपना कोई गलत प्रभाव नहीं छोड़ना चाहती जिससे लोग कहें कि मैं पैसों के लिए भीख मांग रही हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे कुछ काम दो तो मैं सम्मानपूर्वक पैसे कमा सकूं।’

