बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) फिलहाल देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यक्तियों में से एक हैं। वह महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी कामगारों और छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं, इसके साथ ही सोनू लगभग दो महीने से जरूरतमंदों को भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में तारीफें बटोर रहे सोनू का एक पुराना फोटो वायरल हो रहा है।
सोनू सूद के फैन ने सोशल मीडिया पर सोनू का 23 साल पुराना लोकल पास शेयर करते हुए लिखा, ‘जिसने सच में संघर्ष किया हो उसे दूसरे लोगों की पीड़ा समझ में आती है, सोनू सूद कभी 420 रुपए वाली लोकल का पास लेकर सफर किया करते थे।’ सोनू का ये पुराना फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।
Life is a full circle ⭕️ https://t.co/XTVp1ysRaz
— sonu sood (@SonuSood) May 29, 2020
वहीं सोनू सूद ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ”जिंदगी एक पूरा चक्कर है।’ बता दें कि सोनू का पुराना फोटो वाला पास 1997 का है। जब वो महज 24 साल के थे। सोनू ने कई सालों तक मोगा जिले से मुंबई आकर स्ट्रगल किया जिसके बाद उन्हें 1999 में तमिल फिल्म में पहला ब्रेक मिला। सोनू सूद इन दिनों रील लाइफ से हटकर रियल लाइफ में भी हजारों लोगों के लिए हीरो बनकर उभरे हैं। लोग भी लगातार सोनू सूद को ट्विटर के जरिये अपनी परेशानी बता रहे हैं और उनसे मदद मांग रहे हैं।
ट्विटर पर फैंस सोनू को प्यार भरे मैसेज करते दिख रहे हैं तो वहीं कई लोग अजीबो-गरीब फरमाइश भी करते दिखाई दे रहे हैं। सोनू सूद सभी लोगों के सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने जब ट्वीट सोनू सूद से कहा कि 2 ढाई महीने से मैं सैलून नहीं गई हूं। प्लीज मुझे पहुंचा दीजिए। तो सोनू ने भी इसी अंदाज में यूजर को जवाब देते हुए कहा ‘सैलून जाकर क्या करोगे, सैलून वाले को तो मैं गांव छोड़ आया। पीछे पीछे उसके गांव जाना है तो बोलो?’
