साल 2023 शाहरुख खान के लिए बेहद खास रहा है। साल की दो सबसे बड़ी हिट ‘पठान’ और ‘जवान’ देने के बाद किंग खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ‘डंकी’ के कई झलक ड्रॉप 1 से ड्रॉप 5 तक सामने आ चुकी हैं।
वहीं राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, फिल्म का टीजर और फिल्म का पहला ट्रैक ‘लुट पुट गया’ पहले से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसी बीच किंग खान फिल्म की रिलीज से पहले वैष्णो देवी के दर्शन करने दरवार में पहुंचे हैं। वैष्णो देवी मंदिर के बाहर से शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में शाहरुख खान का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन शाहरुख खान अपनी हैवी सिक्योरिटी की साथ माता के दर्शन के लिए चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि ‘पठान और ‘जवान’ की रिलीज से पहले भी शाहरुख वैष्णो देवी गए थे।
वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान
शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में किंग खान वैष्णो मां के दरबार में मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर कड़ी सुरक्षा और सिक्यॉरिटी गार्ड्स के बीच मां वैष्णो देवी के भवन की ओर जाते दिखे। हालांकि एक्टर ने इस दौरान अपना चेहरा छिपाया हुआ है, जिससे लोग उन्हें पहचान ना सकें। वीडियो में वो ब्लैक लॉग्न जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग किंग खान के फिल्म की रिलीज से पहले वैष्णो देवी जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
शाहरुख खान के इस वीडियो पर एक एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘पठान’ और ‘जवान’ के दौरान भी गए थे दोनों ब्लॉकबस्टर हुईं। अब डंकी की रिलीज से पहले भी गए यह भी सुपरहिट होगी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म आते ही हिंदू बन जाते हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘क्यूं शाहरुख सर आपको अपने पेड फैंस पर भरोसा नहीं है ?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘वैष्णोदेवी मंदिर में कोई गैर हिंदू कैसे जा सकता है?’
कब रिलीज हो रही है ‘डंकी’
बता दें कि शाहरुख खान की यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 120 करोड़ रुपये के बजट में बन कर तैयार हुई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘डंकी’ की टक्कर प्रभास और प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ से होगी।
