बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉक्बस्टर फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
फिल्म को रिलीज हुए लगभग 2 महीने होने वाले हैं, लेकिन दर्शकों के बीच अभी भी इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 639.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। थिएटर में भौकाल मचाने के बाद अब ‘जवान’ ओटीटी का रुख करने जा रही है। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई ये मूवी अब जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। आइए आपको बतातें हैं कि आखिर ये फिल्म कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
कब और कहां देख सकेंगे ‘जवान’
शाहरुख खान अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को तोहफा देने जा रहे हैं। एक्टर 2 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे और इसी दिन यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। ओटीटी प्ले डॉट कॉम ने एक रिपोर्ट छापी थी, जिसके मुताबिक रेड चिलीज़ ने नेटफ्लिक्स के साथ 250 करोड़ रुपए में डील फाइनल की है। हालांकि अभी रेड चिलीज या फिर नेटफ्लिक्स की तरफ से कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन नेटफ्लिक्स दर्शकों को हर रोज हिंट दे रहा है। नेटफ्लिक्स अपने सोशल मीडिया पेज पर पिछले कुछ दिनों शाह रुख खान के बर्थडे का काउंट डाउन चला रहा है। 31 अक्टूबर को भी कल हो ना हो से SRK की फोटो शेटर करते हुए अपडेट दी है कि किंग खान के बर्थडे में बस दो दिन बाकी रह गए हैं।
गौरतलब है कि जवान का ओटीटी वर्जन तीन घंटे से ऊपर रहने वाला है जबकि इसका थिएटर वर्जन दो घंटे 45 मिनट का था। इस तरह नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को 20 मिनट की एक्स्ट्रा फिल्म देखने को मिलेगी।
‘जवान’ स्टारकास्ट
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा जैसे बड़े कलाकार अहम भूमिका में हैं।