बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने साल 2023 में शानदार कमबैक किया है। एक्टर ने इस साल जैसी कामयाबी हासिल ऐसी शायद ही किसी एक्टर ने देखी हो। शाहरुख खान की तीन फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं।
सुपरस्टार शाहरुख खान को इंडियन ऑफ द ईयर 2023 के टाइटल से सम्मानित किया गया। इस दौरान एक्टर स्टेज पर लंबी स्पीच दी । उन्होंने बताया कि बीते चार से पांच साल उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खराब थे। उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं।
और परिवार पर एक के बाद एक कई तरह की परेशानियां (आर्यन खान पर लगे आरोप) आती गईं। एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने इस सबसे कैसे डील की और मुश्किल समय में क्या सीखा।
मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं
शाहरुख खान ने न्यूज 18 के अवार्ड समारोह में कहा कि “पिछले 4-5 साल मेरे और मेरे परिवार के लिए थोड़े कठिन रहे हैं। मुझे यकीन है कि आप में से कुछ लोगों के लिए यह कोविड के कारण भी होगा। मेरी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो गईं और कई सारे लोगों ने मेरे करियर खत्म होने की कहानी लिखनी शुरू कर दी। और फिर व्यक्तिगत स्तर पर कुछ परेशानियां आने लगीं। इन सब परेशानियों से मुझे सबक मिला कि शांत रहो और गरिमा के साथ कड़ी मेहनत करो।”
पिक्चर अभी बाकी है
एक्टर ने आगे कहा कि “जब आप सोचते हो कि सब ठीक है, तभी कहीं-न-कहीं से लाइफ आपको झटका देती है। लेकिन यही वो वक्त भी होता है जब आपको नई उम्मीदों और सच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन यही वह समय है जब आपको परेशान नहीं होना है। आपको चीजों के ठीक होने की उम्मीद रखनी है। खुश रहना है और ईमानदारी से वो चीजें करनी हैं जो आप करते आए हैं। किसी ने मुझे कहा था कि जिंदगी भी फिल्मों की तरह होती है। अंत में सब ठीक हो जाता है। और अगर ठीक न हो तो वो एंड नहीं है दोस्तों, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”
आर्यन खान को जाना पड़ा था जेल
बता दें कि साल 2021 में शाहरुख के बेटे आर्यन खान का ड्रग केस लगातार खबरों में रहा था। आर्यन खान को ड्रग केस में जेल भी जाना पड़ा था। तब शाहरुख खान बिल्कुल शांत हो गए थे और बस शांति के साथ अपने बेटे को इस मामले से बाहर निकालने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे इस दौरान शाहरुख पर बहुत से लोगों ने निशाना भी भी साधा था और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया। हालांकि, मई 2022 में आर्यन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया और शाहरुख फैन्स ने इस मौके को खूब सेलिब्रेट किया।