बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर को 22 जनवरी को सुबह कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्टर को घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया है।

जिसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी की जा रही है। अस्पताल में सैफ से साथ उनकी पत्‍नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मौजूद हैं। हालांकि, चोट की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं एक्टर के परिवार की तरफ से भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। सैफ अली खान से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

करीना कपूर भी सैफ के साथ अस्पताल में मौजूद

सैफ अली खान को 8 बजे सुबह अस्पताल में कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की सर्जरी की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान शायद सैफ को ये चोट लगी हैं। अभिनेता के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर बताया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करने के लिए कहा।

पहले भी चोटिल हो चुके हैं एक्टर

बता दें कि सैफ अली खान साल  2016 में फिल्म ‘रंगून’ के सेट पर भी बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके अंगूठे में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इससे पहले एक्टर फिल्म ‘क्या कहना’ के सेट पर भी घायल हो चुके हैं। इस दौरान 100 टांके लगे थे। पूरी टीम खंडाला में स्‍टंट सीन शूट कर रही थी। उन दिनों बारिश के कारण वहां कीचड़ था, ऐसे में जब सैफ ने तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल दौड़ाई तो वह कीचड़ में फिसल गई। इस घटना के बाद एक्टर को ठीक होने में कई महीने लगे थे। 

इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

वहीं सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म से जान्हवी अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं।