बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर बीते 9 महीने से न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज करा रहे हैं। हाल ही में उनके वापस भारत लौटने की भी खबर आई थी लेकिन इस बीच मुंबई मिरर के दिए अपने एक इंटरव्यू में ऋषि ने अपनी बीमारी को लेकर काफी कुछ कहा है। ऋषि कपूर ने लोगों का शुक्रियादा करते हुए कहा कि, ‘मेरे दोस्तों, प्रशंसकों की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। अब मैं ठीक हूं। कैंसर का इलाज चल रहा है। लेकिन अगले इलाज के लिए 6 सप्ताह का गैप है। इसके बाद ही घर आना हो सकेगा। अगस्त से पहले संभव नहीं होगा लौटना।’ ऋषि ने यह भी कहा- ‘वह अगस्त के अंत तक आ सकते हैं। अपने सितंबर में जन्मदिन मनाने को लेकर ऋषि कपूर का कहना था कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि सितंबर में अपने बर्थडे से पहले वह वापस भारत आ जाएंगे।’
बकौल ऋषि कपूर मुझे 9 महीने से अधिक समय हो गया है यहां। अब मैं दिन गिन रहा हूं। मुझे सच में घर की बहुत याद आ रही है। ऋषि कपूर ने इस दौरान बताया कि न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान एक समय ऐसा भी आया, उनका वजन 26 किलो तक घट गया था। उन्होंने बताया, चार महीने तक उन्हें भूख भी नहीं लगी। मैं बहुत दुबला हो गया था। हालांकि अब वह 8 किलो तक अपना वजन गेन कर चुके हैं।
इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया कि मुझे यहां 11 महीने रहना है, इसलिए अगस्त के अंत से पहले वापस नहीं आऊंगा। यह एक कठिन समय रहा है। लेकिन पत्नि नीतू और बेटे रणबीर ने मेरी काफी सेवा की। मैं सभी का आभारी हूं। मैं अपने आखिरी इलाज के पांच-छह सप्ताह बाद अपनी वापसी की योजना बनाऊंगा। इसे कंसोलिडेशन या पुशबैक कहा जाता है। इससे मुझे यह सुनिश्चित करने के लिए कीमोथेरेपी से गुजरना होगा कि बीमारी वापस नहीं आएगी। यह दूसरी बार है जब मैं उपचार से गुजर रहा हूं।
कैंसर का पता कैसे चला, इसको लेकर ऋषि ने बताया कि जब मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था उस वक्त मेरे बाल सफेद रंगे हुए थे। तब मुझे तुरंत मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर में भर्ती होने के लिए कहा गया। जब लोगों को पता चला कि मैं मेडिकल जांच के लिए न्यूयॉर्क आया हूं तो यह बात फैल गई कि मैं इतना बीमार हूं कि मेरे बाल रात भर में सफेद हो गए थे।
बता दें कि ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों संग घूमने के साथ-साथ शॉपिंग भी करने जाते हैं। पत्नी नीतू उनकी कई तस्वीरों को अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। न्यूयॉर्क में उनका हाल जानने के लिए अब तक कई बॉलीवुड सितारे जा चुके हैं। इस बात की तस्दीक नीतू के सोशल अकाउंट की तस्वीरें करती हैं।

