जाने-माने बॉलीवुड कलाकार ऋषि कपूर कैंसर से जंग जीत गए हैं। मंगलवार (30 मई, 2019) को फिल्मकार और उनके दोस्त राहुल रवैल (अनवेरिफाइड अकाउंट) ने फेसबुक पर यह जानकारी दी। एफबी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ऋषि (चिंटू) अब कैंसर मुक्त हो गए हैं। रवैल के यह खुशखबरी देते ही फेसबुक फ्रेंड्स और ऋषि के फॉलोअर्स उनके पोस्ट को न केवल लाइक करने लगे, बल्कि कमेंट करते हुए उसे शेयर भी करने लगे।

‘बेताब’ व ‘और प्यार हो गया’ सरीखी फिल्में निर्देशित करने वाले रवैल ने पोस्ट के साथ ऋषि के साथ वाला पुराना फोटो भी शेयर किया था। बताया गया कि यह फोटो ‘संजू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का था, जिसमें ऋषि के बेटे और एक्टर रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

राहुल रवैल ने ऋषि को लेकर यह FB पोस्ट कियाः

‘आईएनएस’ ने इस बारे में ऋषि के भाई रणधीर कपूर से बात की। उन्होंने बताया, “ऋषि की हालत बेहतर है। ट्रीटमेंट पूरा होना बाकी है। चंद महीनों में वह भारत लौट आएंगे।” ऋषि, इलाज के लिए सितंबर 2018 में विदेश चले गए थे, जबकि उनके परिवार वाले इस बारे में जानकारी देने से बचते रहे हैं।

इससे पहले, ऋषि की पत्नी नीतू ने परिवार का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- उम्मीद है कि भविष्य में कैंसर सिर्फ एक राशि बन कर रह जाए। उसी दौरान ऋषि के कैंसर से जूझने की खबरें सामने आई थीं। नीतू का पोस्ट तब खूब वायरल हुआ था, जिस पर रणधीर ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया था, “मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, पर उनकी हालत पहले से ठीक है। लोगों को जो कहना है, उन्हें कहने दीजिए।”

यह रहा नीतू का वह पोस्टः

मार्च में कपूर परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया था कि उन्हें घर की याद आ रही है और वह वापस घर लौटना चाहते हैं। उन्हें एक शादी की योजना (बेटे रणबीर) भी बनानी है, जिसके लिए वह दिन गिन रहे हैं। हाल ही में रणबीर ने ‘पीटीआई’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पिता जल्द ही घर लौट आएंगे।