बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 30 अप्रैल को निधन हो गया। एक दिन पहले ही इरफान खान का निधन हो गया था। लगातार दो झटकों से मनोरंजन जगत सहम गया है। अपनी बेबाकी के लिए चर्चित ऋषि कपूर की दुबई में दाऊद इब्राहिम से मुलाकात हुई थी और उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार था। यह मुलाकात दुबई में मार्च 1988 में हुई थी। ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस मुलाकात के बारे में विस्तार से जिक्र किया है।
शख़्स ने कहा भाई बात करेंगे…: दाऊद इब्राहिम से मुलाकात का किस्सा साझा करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था, ‘मैं एक शो के लिए दुबई गया था, जिसमें आरडी बर्मन और आशा भोंसले जी भी थीं। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक शख्स ने मुझे फोन थमाया और कहा कि भाई आपसे बात करेंगे। मुझे लगा कोई फैन होगा। बात की तो ये दाऊद इब्राहिम का फोन था। उन्होंने कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं, चाय पर आ सकोगे क्या? मैंने कहा कि मैं होटल में जाकर चेक इन करता हूं, फिर बताता हूं आपको…
4 घंटे चली थी मुलाकात: साल 2017 में ‘इंडिया टीवी’ को दिये एक इंटरव्यू में भी ऋषि कपूर ने इस मुलाकात का किस्सा साझा किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं उनके ( दाऊद इब्राहिम के) घर गया। वह कहते हैं कि उस वक्त, 1988 में मुंबई का कांड नहीं हुआ था। तब दाऊद की छवि एक गैंगेस्टर की ही थी। उन्होंने मेरी खूब खातिरदारी की थी। एक फिल्म में मेरा नाम दाऊद था, इस बात से वे बहुत खुश हुए और कहा कि तुमने मेरा नाम एक तरीके से रोशन किया।’
मुझसे ऐसा कहा गया कि इसी वजह से दाऊद इब्राहिम मुझे पसंद करता था, यह मुलाकात करीब 4 घंटे तक चली थी’। ऋषि कपूर ने कहा कि इसके बाद उनकी कभी दाऊद से बात या मुलाकात नहीं हुई। हां, उनके पिता के निधन पर दाऊद ने एक शख़्स को खासतौर से श्रद्धांजलि देने के लिए भेजा था।
