बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट आता रहता है जिसकी वजह से इसे लेकर लोगों में बज बना हुआ है।
पिछले करीब 1 से ज्यादा से फिल्म सुर्खियों में है, कभी फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तो कभी कभी केजीएफ स्टार यश के रावण बनने को लेकर तो कभी फिल्म के सेट से तस्वीर लीक होने को लेकर।
फिल्म में भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर और माता सीता के रूप में साईं पल्लवी नजर आएंगी। अब फिल्म के बजट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक जाएगा। फिल्म का बजट अब तक रिलीज हुईं हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा है।
‘रामायण’ होगी भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म
बॉलीवुड हंगाना की रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ तीन भागों में बन रही हैं। इसके पहले पार्ट का बजट करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 835 करोड़ रुपये है। सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, ‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है और मेकर्स इसे एक ग्लोबल स्पेक्टेकल बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। 100 मिलियन डॉलर बजट सिर्फ ‘रामायण: पार्ट वन’ के लिए है। वो फ्रैंचाइजी के आगे बढ़ने साथ इसे और बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं। आईडिया ये है कि रणबीर कपूर के भगवान राम वाले रोल के साथ ऑडियंस को एक शानदार विजुअल ट्रीट मिले।
ये हैं देश की सबसे महंगी फिल्म
फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इसका बजट 570 करोड़ रुपये बताया गया था। इसके बाद एसएस राजामौली की RRR है, जिसका बजट 550 करोड़ रुपये था। इसके बाद प्रभास की ‘आदिपुरुष’ है, जिसका बजट 500 करोड़ के आस-आस था।