बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे हर मुद्दे पर खुलकर राय रखने के लिए जाने जाते हैं, और उनके फैंस इस अंदाज को काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन इस बार प्रकाश राज के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपना ट्वीट डिलीट कर लोगों से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के दस्तक के बीच प्रकाश राज ने इससे बचाव के लिए एक ‘अनोखा नुस्खा’ शेयर किया था।

प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा था, ‘एक कप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है। एक विश्वसनीय सूत्र से ये जानकारी मिली है और आपके साथ शेयर कर रहा हूं। आप भी इसे साझा करें’। इस ट्वीट के बाद प्रकाश राज सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे और बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर लिया।

प्रकाश राज ने लिखा कि कुछ अच्छा करने की जल्दबाजी में, मैं गलत जानकारी का शिकार हो गया था। लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं तथ्यों को स्वीकार कर रहा हूं और अपनी गलती सुधारी है। मैंने जो ट्वीट गलत जानकारी के चलते किया था, उसे डिलीट कर दिया है…सॉरी’।

कोरोनावायरस का इलाज बता ट्रोल हुए एक्टर प्रकाश राज

गौरतलब है कि प्रकाश राज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं और वे साउथ की कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। प्रकाश राज को बॉलीवुड में भी सलमान खान के साथ दबंग 2, वॉन्टेड और अजय देवगन के संग सिंघम में देखा गया था। बता दें कि प्रकाश राज नागरिकता संसोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली में हो रही हिंसा (Delhi Violence ) को लेकर भी लगातार ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं।

भारत में कुल 24 मरीज :  भारत में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 24 मरीज हैं। जबकि विदेशों में रहने वाले 17 भारतीयों में वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार पूरी स्थिति की निगरानी कर रही है। आज ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मसले पर बैठक की थी, जिसमें दिल्ली सरकार के अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है।