बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर ने लगातार कई बयान दिए हैं, जिनकी चर्चा हो रही है। अब हाल ही में अभिनेता ने अपनी पत्नी रत्ना पाठक के मजहब को लेकर खुलकर बात की है।

उन्होंने बताया है कि कैसे उन पर शादी के बाद लव जिहाद के आरोप लगाए गए। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय में देश में धर्म भी राजनीतिक मुद्दा बन गया है। एक्टर ने यह भी कहा कि हालांकि उनकी मां ने कभी भी रत्ना से धर्म को बदलने के लिए नहीं कहा।

नसीरुद्दीन शाह ने रत्ना पाठक संग शादी को लेकर कही यह बात

दरअसल हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर में ओपन लेटर के जरिए बताया कि रत्ना पाठक से उनकी शादी कैसे हुई थी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे हिंदू से शादी करने के बाद उनके ऊपर सवाल खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा कि “मुझे कभी भी हिंदू से शादी करने में कोई झिझक नहीं थी और ना ही रत्ना को किसी मुस्लिम से। मेरे मन में रत्ना से शादी करने को लेकर कभी भी कोई सेकंड थॉट नहीं आया और न ही मुझे कभी इस बात का कोई पछतावा हुआ कि मैं किसी हिंदू से शादी कर रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी पर एक पूर्व कैबिनेट मंत्री का पति सवाल उठाएगा, मुझे धमकी दी गई। मुझ पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया और उनकी बातों से साफ पता चल रहा है कि वह कहना चाहते हैं कि मेरा टाइम हो गया है।”

मां ने बस एक बार रत्ना के मजहब को लेकर की बात

नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा कि “जब मैंने रत्ना से शादी करने की बात अपने घर में बताई तो मेरी मां ने सिर्फ एक ही बार कहा था कि क्या रत्ना इस्लाम कबूल कर लेगी। तब मैंने कहा था नहीं। उन्होंने कहा हां मजहब कैसे बदला जा सकता है। मेरे और रत्ना के परिवार ने भी इस रिश्ते को अपना लिया। मेरा और रत्ना का साथ ही ये प्रूफ है कि हिंदू और मुस्लिम साथ रह सकते हैं। तो वो कौन होते हैं बोलने वाले और हमारे रिश्ते पर सवाल खड़ा करने वाले। मेरा सवाल यह है कि आखिर यह जहर आया कहा से। क्या ये पार्टिशन के दौरान बोए गए नफरत के बीज धीरे-धीरे अंकुरित हो रहे हैं?”

सुष्मा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने उठाए थे एक्टर की शादी पर सवाल

बता दें कि साल 2020 में लेट विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने नसीरुद्दीन की शादी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “मिस्टर नसीरुद्दीन शाह, आप एक एहसान फरामोश इंसान हैं। इस देश ने आपको क्या कुछ नहीं दिया, इज्जत दी, नाम दिया, शोहरत दी, लेकिन आप खुश नहीं हैं। आपने अपने मजहब के खिलाफ जाकर शादी कर ली, लेकिन किसी ने आपसे कोई सवाल नहीं किया। आपके भाई इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल तक बने।” दरअसल यह बात उन दिनों की है जब नसीरुजद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच ट्विटर पर लव जिहाद को लेकर कहा सुनी हो गई थी।