Sushant Singh Rajput News: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से हर कोई आहत है। एक्टर के निधन के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और हर कोई सुशांत सिंह की मौत को लेकर संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। इस बीच नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने सुशांत के पटना स्थित आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की है।

सुशांत के पिता और परिजनों से मुलाकात के दौरान नाना पाटेकर भावुक नजर आए। उन्होंने सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह को सांत्वना दी और उन्हें संयम रखने को कहा। नाना ने कहा कि सुशांत एक अच्छे दिल के इंसान थे। उन्हें जरूर इंसाफ मिलेगा। सुशांत की मौत से पूरा देश दुखी है। इस दौरान नाना पाटेकर ने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। बताया जा रहा है कि नाना पाटेकर सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने बिहार पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने समय निकालकर सुशांत के परिजनों से मुलाकात की है।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके कई प्रशंसक एकजुट होकर खड़े हो गए हैं। फैन्स का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या नहीं कर सकते उनके साथ कुछ तो गलत हुआ है। हालांकि, मुंबई पुलिस और मेडिकल रिपोर्टों में यह बाते सामने आ चुकी है कि सुशांत ने वास्तव में आत्महत्या ही की थी।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 27 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस सच सामने लाने के लिए हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है। सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।