बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है। लंबे समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे बसंत कुमार चक्रवर्ती ने 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। लॉकडाउन की घोषणा के चलते मिथुन चक्रवर्ती बेंगलुरु में हैं। मिथुन चक्रवर्ती एक शूट के सिलसिले में बेंगलुरु आए थे लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के चलते वो मुंबई न लौट सके और उन्हें बेंगलुरु में ही रुकना पड़ा था।

मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। रितुपर्णा सेनगुप्ता ने मिथुन के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘आपके पिता (मिथुन दा) के आकस्मिक निधन पर मेरी गहरी संवेदना। मजबूत रहें और ईश्वर से कामना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।’ फिलहाल मिथुन के बड़े बेटे मिमोह मुंबई में ही हैं। जो दादा के अंतिम संस्कार के लिए मिथुन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

मिथुन अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। मिथुन के पिता बसंतकुमार चक्रवर्ती पिछले कुछ समय से खराब सेहत से जूझ रहे थे। बसंतकुमार चक्रवर्ती अपने पीछे पत्नी शांतिमोई चक्रवर्ती और अपने बेटे गौरंगा चक्रवर्ती उर्फ मिथुन चक्रवर्ती और उनके परिवार को छोड़ गए हैं। हालांकि मिथुन अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचेगे या नही इस मामले में मिथुन के परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है।


बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे भारत में 3 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बात की घोषणा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। कोरोनावायरस के कारण भारत में जहां 652 लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।