बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की हाल ही में अचानक तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर को पीएम मोदी ने फोन करके उनका हाल चाल जाना है और उन्हें डांट भी लगाई है। इसके अलावा एक्टर ने बताया कि आखिर उन्हें अस्पताल जाने की नौबत क्यों आई। एक्टर ने कहा कि उन्हें उनकी गलती की सजा मिली है। मिथुन चक्रवर्ती ने और क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
मैं राक्षस की तरह खाता हूं
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मिथुन को सोमवार दोपहर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद एक्टर ने खुद अपनी हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि वे अब ठीक हैं और जल्द काम शुरू करेंगे। असल में कोई परेशानी नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझे अपने खान-पान पर कंट्रोल करना होगा। मैं जल्द ही काम करना शुरू कर सकता हूं, शायद कल से। मैं राक्षस की तरह खाता हूं इसलिए मुझे सजा मिली। सभी के लिए मेरी सलाह है कि अपने खाने पर कंट्रोल रखें। जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें यह गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए कि मीठा खाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अपनी डाइट पर काबू रखें।’
पीएम ने लगाई फटकार
मिथुन ने यह भी बताया कि 11 फरवरी को उन्हें पीएम मोदी की फोन आया था और उन्होंने मुझे अपने स्वास्थ्य का ख्याल ना रखने के लिए डांट लगाई थी। बता दें कि मिथुन दा को डिस्चार्ज करने से पहले अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान में शेयर किया था कि मिथुन को ब्रेन के इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट स्ट्रोक का पता चला है।
वहीं एक्टर ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए प्रचार के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा क्षेत्रों की देखभाल कौन करेगा? मैं करूंगा। मैं भाजपा के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा रहूंगा। अगर कहा गया तो मैं चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में भी जाऊंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करता हूं। भाजपा के लिए अपने चरम पर पहुंचने का समय आ गया है।’