बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी काफी धक्का
लगा है। एक्टर के निधन के बाद सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में सुशांत के साथ काम कर चुके एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने सुशांत को यादकर कई बातें शेयर
की है।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया, ”हम सभी लोगों के पास उतार-चढ़ाव और इमोशंस होते हैं। सुशांत सिंह शानदार कलाकार होने के साथ ही एक बेहतर इंसान भी थे। मुझे नहीं लगता कि मैं सुशांत जितना टैलंटेड हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं उतना इंटेलिजेंट हूं जितना सुशांत हुआ करते थे। मुझे नहीं लगता कि मैंने 34 साल की उम्र तक वो सब हसिल किया था जो सुशांत कर चुके थे। सुशांत के सामने मेरे अचीवमेंट्स बहुत ही छोटे हैं। मैं उन्हें इसी तरह से याद करता हूं।’
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ”मैं सुशांत को सिर्फ एक अच्छे इंसान के रूप में ही नहीं बल्कि ऐसे इंसान के रूप में जानता हूं, जो पटना से आया था। जो इतना शानदार डांस करने, कूल होने और प्यारी मुस्कुराहट होने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ था। इतनी कामयाबी होने के बावजूद भी सुशांत के अंदर छोटे शहर पटना का लड़का छिपा हुआ था। जिससे मैं खुदको रिलेट करता था। मुझे सुशांत में अपनी ही झलक दिखाई देती थी।’
बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऑनलाइन पिटीशन सोशल मीडिया पर खूब चल रही है, जिसे पूरे देशभर में लोग सपोर्ट कर रहे हैं और इस पिटीशन को साइन कर नेपोटिज्म के खिलाफ विरोध प्रकट कर रहे हैं।