बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने दमदार अभिनय के दम पर मनोज ने न केवल बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी है बल्कि द फैमिली मैन (The Family Man) वेब सीरीज से उन्होंने डिजिटल स्पेस में भी शानदार आगाज किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि अपनी पहली फिल्म बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) के दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा। मनोज बाजपेयी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि उस दौरान वो नियमित फिल्म के सेट पर मौजूद रहते थे भले ही उस दिन उनका कोई काम न हो जिसके चलते उनकी सारी घबराहट गायब हो गई थी।
मनोज ने आगे कहा कि मैं फिल्म के दौरान काफी मेहनत कर रहा था ताकि चीजें सही हो सकें। वैसे तो सेट पर हम सभी एक-दूसरे को जानते थे क्योंकि फिल्म में मौजूद ज्यादातर कलाकारों ने दिल्ली थिएटर में साथ काम किया था। इसलिए यह फिल्म हमारे लिए एक बड़ी पार्टी की तरह थी। शूटिंग के दौरान तीन महीनों के लिए हम चंबल में थे। वहीं सौरभ और मैं एक-दूसरे को दिल्ली से जानते हैं, और जब हम मुंबई आए, तो हम एक-दो साल साथ रहे। हम हमेशा से बहुत करीबी रहे हैं, और सौरभ मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।
मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि सौरभ के साथ उनके अच्छे संबंध इतने सालों के बाद भी जारी है। हालांकि काम में व्यस्त रहने के चलते वो अक्सर मिल नहीं पाते हैं। वहीं अपनी पहली फिल्म बैंडिट क्वीन के बारे में बातचीत के दौरान मनोज ने बताया कि इस फिल्म में उनकी कास्टिंग तिग्मांशु धूलिया की वजह से हुई। मनोज ने बताया कि शेखर कपूर उस फिल्म के लिए दिल्ली थिएटर से कास्टिंग कर रहे थे। तिग्मांशु धूलिया उन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर थे और वो दिल्ली के मंच पर मेरे काम के बारे में काफी जागरूक थे। इसलिए मुझे आसानी से फिल्म मिल गई।
बता दें कि 26 साल से अधिक के करियर में मनोज बाजपेयी ने सत्या, शूल, पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजनीती, अलीगढ़ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं। दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन के जरिए डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा और यहां पर भी मनोज के अभिनय को काफी सराहा गया और फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की।
