पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकियों की जगहों को निशाना बनाया है। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सदमे में है। देश में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं, भारत की इस कार्रवाई के बाद पाक सेना की ओर से दावा किया गया कि उन्होंने भारतीय सेना के 5 फ्लाइटर जैट को मार गिराया है। ऐसे में अब पाकिस्तान के इस दावे पर बॉलीवुड एक्टर की ओर से रिएक्शन आया और उन्होंने पड़ोसी मुल्क को उसकी औकात याद दिलाई है।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के दावों पर उसको औकात की याद दिलाने वाला कोई और नहीं बल्कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके हैं। केआरके अक्सर सोशल मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखते हैं। वो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर रिएक्शन दिया साथ ही पाक के दावों पर उसके मजे भी लेते दिखे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक के दावों पर केआरके ने एक्स पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘पहली बार, पाकिस्तान भारत से बहुत ज्यादा डरा है और ये सच में अच्छा है। इंडिया को उसे इसी तरह से मारते रहना चाहिए। पाकिस्तान ने कहा इंडियन जैट्स पाकिस्तान में आए ही नहीं और उन्होंने भारतीय सेना के 5 जैट्स को मार गिराए। अब झूठों जब इंडियन जैट्स पाकिस्तान में गए ही नहीं तो गिराए कैसे? अबे स्वीकार करो कि इंडिया ने तुम लोगों को अच्छे से मारा है और तुम्हारी औकता नहीं जवाब देने की। जय हिंद।’

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले केआरके- ‘पाकिस्तान का घमंड चूर’

इसके अलावा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद केआरके ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने एक्स अकाउंट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शेयर कर लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर! पाकिस्तान का घमंड चूर। जय हिंद।’ इसी तरह से केआरके लगातार पाकिस्तान के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं साथ ही उन्होंने पाक एंकर की भी क्लास लगाई है कि कैसे वो वहां की मीडिया और एंकर चीजों को छुपा रहे हैं।

पहलगाम हमले में गई थी 26 लोगों की जान

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया था और एक महिला के सामने उसके पति को मारकर कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। इस घटना के बाद से भारत के लोगों में गुस्सा और गम था, लोग लगातार मोदी सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब आतंकियों के ठिकानों को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया, जिसके बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

‘आपसी असहमतियां अपनी जगह हैं’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेहा सिंह राठौर के बदले सुर, कहा- ‘भारत के दुश्मन…’