इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस जंग में अब तक 1500 लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध ने पूरी दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया है। कोई इजरायल को सपोर्ट कर रहा है तो कई फिलिस्तीन को।
भारत सरकार खुले तौर पर इजरायल का सपोर्ट कर रही है। वहीं इंडिया में कुछ नेता ऐसे भी हैं जो फिलिस्तीन के समर्थन में हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर ने इजरायल का समर्थन करने वालों पर निशाना साधा है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। केआरके इजरायल और फिलिस्तीन की जंग पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब हाल ही में कमाल राशिद खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए ‘भक्तों’ पर निशाना साधा है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “क्या कोई मुझे बता सकता है कि भक्त इज़रायल का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जबकि उनका इजरायल, और फिलिस्तीन से कोई लेना-देना नहीं है? सिर्फ इसलिए कि इजरायल मुसलमानों से लड़ रहा है? भक्त भी अक्ल से पैदल हैं।”
इसी के साथ केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि कई लोग ट्वीट कर कह रहे हैं कि ” कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं इजरायल का समर्थन कर रहा हूं और कई लोग कह रहे हैं कि मैं फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा हूं। मैं इसे फिर से कहना चाहता हूं, मैं उनमें से किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं और न ही किसी का विरोध कर रहा हूं। क्योंकि मेरा दोनों देशों से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे सिर्फ भारत की चिंता है।”
हम मुसलमानों के ठेकेदार नहीं हैं
कमाल राशिद खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि “तुर्की, सऊदी, मिस्र, कतर, मलेशिया, यूएई, इंडोनेशिया और कई अन्य मुस्लिम देश फ़िलिस्तीन का समर्थन नहीं कर रहे हैं। इन सभी ने कहा कि इजरायल और हमास दोनों को लड़ाई बंद कर देनी चाहिए। तो फिर हम भारतीय मुसलमानों को इजरायल की आलोचना क्यों करनी चाहिए? हम सऊदी की तरह मुसलमानों के ठेकेदार नहीं हैं।”