बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोन्स मिल रहा है। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खबर साझा की है।
दरअसल, अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस खबर को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। एक्टर ने नागरिकता दस्तावेज की एक तस्वीर साझा की है।
इसके साथ लिखा है, ‘दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।’ अब इस बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने इस खबर पर चुटकी ली है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि “अक्षय हरिओम भाटिया को भारतीय नागरिक बनने पर बधाई। मीडिया उनकी राष्ट्रीयता के बारे में बात करने से डरता था। लेकिन मैंने इस मुद्दे को उठाया और नतीजे तक पहुंचाया, और परिणाम भी बहुत अच्छा निकला। मैं कम से कम एक कैनेडियन को भारतीय बना पाया इसलिए मैं एक सच्चा देशभक्त हूं।” गौरतलब है कि अक्षय कुमार के पास अभी तक कनाडा की नागरिकता थी। इसके चलते लोग उन्हें अक्सर कैनेडियन कुमार कहकर ट्रोल करते थे।
अक्षय ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता?
अक्षय कुमार ने साल 2019 में कनाडा का पासपोर्ट रद्द करवाने और भारतीय पासपोर्ट फिर से हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि “एक समय पर मेरी लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। मैंने सोचा कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने मुझसे कहा कि कनाडा आ जाओ। जिसके बाद मैंने आवेदन कर दिया और मुझे नागिरकता मिल गई।”
एक्टर ने आगे कहा कि “मेरी बस दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी। किस्मत से दोनों ही सुपरहिट हो गईं। मेरे दोस्त ने कहा कि वापस जाओ और फिर से काम करना शुरू करो। मैं भूल गया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। इस पासपोर्ट को बदलवाने का विचार कभी आया ही नहीं। भारत के प्रति मेरे प्यार पर बार-बार सवाल किए जाते हैं। भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो भी कमाया है, जो कुछ भी मुझे मिला है। वह सब यहीं से मिला है और इसके लिए मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं।”